कबाड़ी की दुकान कैसे खोलें? 2024 में

कबाड़ी की दुकान कैसे खोलें? : दोस्तों आजकल पढ़े लिखे चाय बेच रहे हैं तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई भी बिजनेस छोटा बड़ा नहीं होता है। बस आज बात यह आती है कि आप कितने अमीर हैं, आपके पास कितना पैसा है, आपके पास कितनी संपत्ति है तो आप फिर क्यों पैसे कमाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। आज के लेख में हम आपको कबाड़ बिजनेस जिसे स्क्रैप बिजनेस के नाम से भी जाना जाता है की बात करने वाले हैं। 

दोस्तों कुछ समय पहले कबाड़ का बिजनेस करने वाले व्यक्ति को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता था। लेकिन आज कबाड़ी का बिजनेस एक गरीब भी कर रहा है और एक बहुत पैसे वाला भी कर रहा है। तो आज इस बिजनेस को युवा बढ़ चढ़कर आगे कर रहे हैं और पुराने सामान अगर रिसाइकल नहीं हुआ तो यह धरती के लिए बहुत नुकशान है। इस आज इस बिजनेस की मार्केट में डिमांड भी बहुत आ गई है। 

जिससे कई युवा भी आज इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं। इसमें हम आपको बताएंगे कि कबाड़ का बिजनेस क्या है, कबाड़ के व्यापार कैसे शुरू करें, क्या खरीदा जाता है, जरूरी इंतजाम, आपको क्या क्या लगेंगे, कितना निवेश होगा, कितना प्रॉफिट होगा, क्या रजिस्ट्रेशन लगेगा, क्या लाइसेंस लगेगा, कबाड़ का सामान कहां पर बेचेगा? अंत में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे, जिसकी मदद से आप इस स्क्रैप बिजनेस में सफल हो सकते हैं। तो चलिए फिर शुरुआत करते हैं इस कबाड़ बिजनेस के लेख को। 

कबाड़ का व्यापार क्या है?

दोस्तों अगर आपके घर में कोई कुर्सी है, बेड है या फिर कोई भी सामान जिसे आप आगे घर में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे या फिर जो पूरी तरह से खराब हो गई है तो उस वस्तु को आप कबाड़ वाले को बेच देते हैं। बस दोस्तों जिस व्यक्ति को आपने वस्तु दी है उस वस्तु को एक ऐसी जगह भेज देगा जहां उस वस्तु को रिसाइकल करके एक नया प्रोडक्ट बनाया जा सके। तो इसी बिजनेस को कबाड़ के बिजनेस के नाम से जाना जाता है। 

कबाड़ी की दुकान कैसे खोलें?

तो कबाड़ का बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ेगी। पहला कबाड़ देने वाला जो आप कबाड़ खरीदेंगे किससे खरीदेंगे मतलब ग्राहक दूसरा आप कबाड़ रीसाइकल की जगह, जिस कंपनी को आप जो कबाड़ आपने खरीदा है उसे बेचेंगे क्योंकि इन दोनों के बिना आप इस बिजनेस को अच्छे से नहीं कर पाएंगे। चलिए अधिक जानकारी ले लेते इस बिजनेस के बारे में। 

कबाड़ के बिजनेस के लिए क्या क्या खरीदा जाता।

तो दोस्तों कबाड़ के बिजनेस में उस तरह का सामान खरीदा जाता है जिसको फिर से रिसाइकल करके कंपनी फिर से बना सके। इसलिए आप वही सामान खरीदें जिसे आप कबाड़ के सामान को रिसाइकल करने वाली कंपनी या फिर वेंडर को बेच सके। 

कबाड़ का बिजनेस में जरूरी इंतजाम 

रिसाइकल सेंटर = जब आपने कबाड़ का सामान खरीदा है तो जिसे आप कहां पर बेचेंगे तो रिसाइकल सेंटर, रिसाइकल कंपनी के बारे में आपको जानकारी लेना होगा। कबाड़ का सामान का इंतजाम करना होगा और साथ ही आपको यह देखना होगा कि आप जो कबाड़ का सामान है वह जगह जगह से कैसे कलेक्ट कर सकते हैं। 

दुकान – इसके अलावा दोस्तों आपको एक दुकान की जरूरत पड़ सकती है और उसमें आपको लोकेशन का इंतजाम बहुत अधिक अच्छे तरीके से करना होगा जिससे कि आपकी कबाड़ की दुकान में ग्राहक आते जाएं कबाड़ का सामान बेचने के लिए। 

गाड़ी – कबाड़ सामान के लिए ट्रांसपोर्टेशन के लिए गाड़ियां, ठेले की जरूरत पड़ेगी। ट्रांसपोर्टेशन की गाड़ियां आपके कबाड़ की दुकान से रिसाइकल सेंटर तक ले जाने में जरूरत पड़ेगी। वही ठेले आपको अलग अलग मैनपावर लगाकर ग्राहकों से कबाड़ का सामान इकट्ठा करने में जरूरत पड़ेगी। 

लाइसेंस – इसके अलावा दोस्तों लाइसेंस जरूरी रजिस्ट्रेशन भी लगेंगे जो कि आपको नगर पालिका या आपके उद्योग विभाग से जानकारी हो जाएगी। 

कबाड़ के बिजनेस में टोटल इन्वेस्टमेंट।

दोस्तों अगर आपके पास एक गाड़ी है और इसके अलावा जगह का किराया मान लीजिए, मैनपावर देख लीजिए, उसकी सैलरी, लाइसेंस देख ले, ठेले वगैरह देख लीजिए। इन सभी को मिलाकर अगर आप इस कबाड़ के बिजनेस को छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो लगभग 5 से 6 लाख रुपए में शुरुआत कर सकते हैं। इसके लिए यह शर्त है।

दोस्तों आपने जो गाड़ी खरीदी है वह आपने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी है। वहीं अगर आप बड़े लेवल पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तब आपको 10 से 20 लाख रुपए में इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। 

कबाड़ के बिजनेस में मुनाफा।

बात कर लेते दो तो कबाड़ के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन। दोस्तों अगर मुनाफे की बात करें तो अगर आप एक कबाड़ का बिजनेस शुरू कर रहे हैं और उसमें आप एक केजी अगर कबाड़ खरीद रहे हैं क्योंकि ₹15 में हम उदाहरण के लिए मान लेते हैं जिसे आप रिसाइकल कंपनी को लगभग ₹20 में सेल कर सकते हैं।

मतलब आपको प्रति किलो लगभग ₹5 की बचत हो रही है। और अगर इसी तरह अगर आपके जितने भी आपकी मेन पावर है वह ठेलों से जगह जगह से कस्टमर के पास जाकर 1000 किलो कबाड़ा भी अगर डेली कार है तो लगभग आप ₹5,000 प्रतिदिन की कमाई कर सकते हैं। इस तरीके से आप देख सकते हैं कबाड़ के बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा है। 

कबाड़ बिजनेस में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस। 

छोटे लेवल पर आप अपनी नगर पालिका से परमिशन लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप बड़े लेवल पर आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन हुआ, ट्रेड लाइसेंस हुआ आदि लेने चाहिए जिससे आपको आगे बिजनेस में कानूनी रूप से कोई समस्या न हो।

आपको लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भी जैसे कि आपका एड्रेस प्रूफ हुआ, आपका आधार नंबर व आपका खुद का नाम व आपके कुछ डॉक्यूमेंट हुए। यह सब भी आपके पास होना चाहिए। 

कबाड़ का सामान कहा बेचे।

यह सामान आपको रिसाइकल कंपनियों को खरीद बेचना होता है। अगर आपके शहर में रिसाइकल कंपनी है तो ठीक है। अगर दूसरी जगह है तब आपको यह रिसाइकल कंपनी के बारे में जानकारी लेना होगा। आपके बड़े शहरों में जनरली रिसाइकल कंपनियां होती हैं तो इसके बारे में आपको पूरी तरीके से जानकारी लेना होगा। 

Read Also: हल्दी का बिजनेस कैसे शुरू करें? 2024 | How to Start Haldi Business

कबाड़ के बिजनेस में सफल होने के टिप्स।

इन टिप्स के सहायता से आप इस कबाड़ के बिजनेस में सफल हो सकते हैं :

  • पहला दोस्त दुकान का चयन ऐसी जगह करना चाहिए जहां से लोगों की आनाजाना लगा रहे। जोकि शहर के मेन पॉइंट पर आपकी दुकान होना चाहिए। 
  • दूसरे नंबर तो दोस्तों इस बिजनेस को आप छोटे लेबल से शुरू करें जिससे कि नुकसान होने के चांसेज बहुत कम हो जाएं और धीरे धीरे आप आपके बिजनेस के लेवल को बढ़ा सकते हैं। 
  • इसके अलावा दोस्तों रिसाइकल कंपनी को पहले से पता कर लें क्योंकि आपने कबाड़ का सामान तो खरीद लिया है लेकिन उसे बेच नहीं पा रहे तो भी आपको नुकसान हो जाएगा। 
  • आप चाहें तो छोटे छोटे ठेला खरीदकर कबाड़ा इकट्ठा करवा सकते हैं। मेनपावर लगाकर जिससे भी आप इस बिजनेस में आगे बढ़ सकते हैं। 
  • हर तरह के कबाड़ का रेट अलग अलग होता है तो यह भी आपको आपके मेन पावर को समझाना होगा।

Conclusion

इस तरह से दोस्तों हमने आपको कबाड़ी की दुकान कैसे खोलें? के बिजनेस आइडिया के के बारे में पूरी जानकारी दी है। फिर भी अगर आपको ऐसा लगता है कि वह जानकारी रह गई है तब आप कमेंट कर सकते हैं। अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए एक कारगर बिजनेस साबित हो सकता है आपको बस इससे जुड़ी बातों को ध्यान देना होगा। यह बिजनेस मुनाफा से भरा हुआ है और यह पूरे साल चलता है। आशा करता हूं कि आप लेकर आपको पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

FAQs

कबाड़ बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट चाहिए?

कबाड़ बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास तीन से चार लाख होने चाहिए।

कबाड़ बिजनेस करके कितना कमाया जा सकता है?

कबाड़ बिजनेस करके आप प्रतिदिन 5000 आराम से कमा सकते हैं।

कबाड़ बिजनेस खोलने के लिए क्या जरूरी सामान चाहिए?

कबाड़ बिजनेस खोलने के लिए आपके पास मैन पावर, ठेला, और जगह अनिवार्य है।

Leave a Comment