कंप्युटर Antivirus Kya Hai-पूरी जानकारी 2023

क्या आपको पता है की Antivirus Kya Hai अगर आप Laptop या Computer का इस्तेमाल करते है तो Antivirus का नाम तो  सुना ही होगा I ये हमारे Computer के लिए बहुत ही महत्पूर्ण होता है I हम अपने Computer में बहुत से Data को save करके रखते है । जैसे , Photos , Videos, Movies, Pdf Files , और Personal Docoument को Save करके रखते है की जब चाहे उसे Use करे और सुरक्षित भी रहे लेकिन आज के दौर में ज्यादह तर काम Internet के द्वारा किया जाता है I जिसकी वजह से हमारे Computer में कई तरह के Viruses आ जाते है जिसकी वजह से हमारा Data हैक हो जाता है ऐसे में हमें Antivirus की जरुरत पड़ती है I
इस लेख में Antivirus Kya Hai, Antivirus कैसे काम करता है , Antivirus  कितने प्रकार के होते है और Antivirus के क्या फायदे और नुकसान है और साथ में कौन सा Antivirus हमारे Computer के लिए अच्छा और फ्री है इसके बारे में विषतार से बताएंगे । 

Antivirus Kya Hai?

Antivirus एक ऐसा Software या Program है जो हमारे Laptop या Computer में छुपे हार्मफुल Viruses को आसानी से Scan करके उसे Delete कर देता है I जब हम Internet का इस्तेमाल करते है तो उसके जरिये हमारे Computer में viruses  घुस जाते है जो हमारे Computer को नुकसान पहुंचाते है जैसे Personal Data को चुराते है I और कुछ महत्पूर्ण Save File को भी Delete कर देते है I

Antivirus इन Viruses  को आसानी से Scan करके Delete करने में सक्षम होते है I Antivirus कंप्यूटर सिस्टम में Malware , Adware , Spyware , Torjan Horses जैसे खतरनाक Viruses से बचाता है I अभी तक आप समझ गए होंगे की Antivirus Kya Hai ? और आगे समझेंगे की ये Antivirus कैसे काम करता है I

Read Also👉UTR Number Kya Hota Hai

Antivirus कैसे काम करता है? 

कोई भी Antivirus के अंदर एक Database होता है I जिसमे एक Virus Database की जानकारी होती है I जब हम Laptop या Computer से Internet के द्वारा कोई काम करते है I तो उस वक्त बहुत से Viruses हमारे Computer में आ जाते है तो Antivirus अपने Virus Database में उस Virus को Scan करता है ।

जब उसे ये पता लगता है की ये Viruses कंप्यूटर के लिए खतरनाक है तो वो यूजर को सूचित करके उसे Delete भी कर देता है I दोस्तों हमें Laptop या Computer को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छी Antivirus की जरुरत पड़ती है I 

Antivirus कितने प्रकार के होते है? – Types Of Antivirus

ज्यादह तर लोग तीन प्रकार के Antivirus का प्रयोग करते हैं जो निचे दिए गए है –

Anti-Virus

दोस्तों आपके घर में एक ऐसा कंप्युटर है जिसका इस्तेमाल आप कम करते है और साथ ही कंप्युटर में इंटरनेट का भी इस्तेमाल कम करते है तो आपको साधारण सा Anti-Virus का प्रयोग करना चाहिए । यह Anti-Virus आपके कंप्युटर System को Security, Performance, Simple-file को सुरक्षा करती है।

Internet Security

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादह करते है तो इस प्रकार की Internet Security Antivirus का अपने कंप्युटर में प्रयोग कर सकते है जो Security, Performance, Simplicity के साथ-साथ आपको इसमे privacy की भी सुरक्षा मिलती है।

Total Security

इस प्रकार के Antivirus में आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सुरक्षा मिलती है इसमें Security, Performance, Simplicity , Privacy , Password और इसमें फाइल प्रोटेक्शन का भी ऑप्शन मिलता है। इस Antivirus से आप अपने कंप्यूटर को पूरी अच्छी तरीके से सुरक्षित रख सकते है।

Top 5 Antivirus for Windows 11

  1. MacAfee
  2. Avast Free Antivirus
  3. Norton
  4. Bitdefender
  5. Quick Heal

Antivirus के फायदे

ऐसे तो Antivirus के बहुत से  फायदे है कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है I

  • Antivirus हमारे Computer को Hang होने से बचाता है I जिसकी वजह से हमारा Computer बहुत ही Smoothly चलता है I
  • Antivirus हमारे Computer के Health Status को बताता है जिससे हमें मालूम होता है की हमारा Computer कितना सुरक्षित है ।
  • Antivirus हमारे ऑनलाइन ट्रांसक्शन को सुरक्षित करता है
  • Antivirus हमारे Computer में रखे Data को Corrupt होने से बचाता है I

Antivirus के नुकसान

दोस्तों Antivirus के बहुत से फायदे है तो कुछ नुकसान भी है जो इस प्रकार है I

  • हमारे Computer में बहुत सी फाइलें होती है जब हम Computer के किसी Folder को Open करते है तो इसकी Files को Antivirus स्कैन करती है I और यही कारन है की हमारा Computer थोड़ा Slow हो जाता है I
  • प्रत्येक Antivirus Computer को अलग अलग तरीके से Scan करता है और बहुत से Virus से बचाता है लेकिन फिर भी कुछ Virus ऐसे होते है की उसे वो Scan नहीं कर पाता है तो वह हमारे Computer को नुकसान पहुंचाता है I इस लिए जब भी कोई Antivirus का use करे तो समय समय पर Update जरूर करते रहें ।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हम Antivirus Kya Hai और Antivirus कैसे काम करता है , Antivirus  कितने प्रकार के होते है और Antivirus के क्या फायदे और नुकसान है इससे जुड़ी सभी जानकारी विषतार से देने की कोशिस की है फिर भी अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पुछ सकते है और अगर यह लेख आपको अच्छी लगी होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

FAQs

एंटीवायरस का अर्थ क्या है ?

Antivirus प्रोग्राम एक प्रकार की यूटिलिटी है जिसका काम Computer में छुपे Viruses को Scan करके Delete कर देना I

सबसे बढ़िया एंटीवायरस कौन सा है ?

ऐसे तो बहुत से अच्छे Antivirus है जिनमे Avast Antivirus बहुत ही अच्छा Antivirus है I जिसे फ्री में भी Use कर सकते है I

Ques-3 कंप्यूटर का वायरस जनक कौन है ?

कंप्यूटर वायरस जॉन वॉन न्यूमैन ने 1949 में Self Replicating Program बनाया था इसे दुनिया का सबसे पहला वायरस माना जाता है I

Leave a Comment