{ ₹45,000 महीना } 2023 में Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के इस इंटरनेट के जमाने में अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखते हैं तो  Affiliate Marketing का नाम तो सुना ही होगा। अगर आप Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye ये जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। अगर आप एक बार Affiliate Marketing करना सीख जाते हैं तो महिने के ₹45,000 आसानी से कमा सकते है।

इस लेख में हम आपको Affiliate Marketing Kya Hai , Affiliate Marketing कैसे सीखें मोबाइल से Affiliate Marketing कैसे करे और  Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं I इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अगर आप सच में Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके । 

Affiliate Marketing Kya Hai?

किसी भी कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना या बेचवाना और उसके बदले में कमीशन हासिल करना Affiliate Marketing कहलाता है।

आजकल लगभग सभी कंपनियां Affiliate Program रखती है। और वह फ्री रहता है उसे कोई भी आसानी से ज्वाइन कर सकता है। और पैसे कमा सकता है।

हर कंपनी का Affiliate कमीशन अलग अलग होता है जैसे, मान ले कि आप Amazon का Affiliate Program ज्वॉइन करते हैं तो इसमें कमिशन आपको लगभग 5 से 10% ही मिलेगा।

और वही आप Clicbank जैसे दूसरे कंपनियों का Affiliate Program ज्वॉइन करते हैं तो 40 से 50% तक का कमीशन मिलेगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि Amazon का Affiliate Program क्यों ज्वॉइन करें उसमे तो कमिशन कम मिलता है तो आपको ये बता दें कि Amazon के जीतने भी प्रोडक्ट है उनको Sell करवाने में आसानी होती हैं। दूसरे कंपनियों के प्रोडक्ट को Sell करवाने में थोड़ा मेहनत और समय ज्यादह लगता है।

अब आप ये तो समझ गए कि Affiliate Marketing Kya Hai और कैसे काम करता है। आगे जानेंगे की Affiliate Marketing कैसे सीखे और पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे सीखें?

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing सीखना चाहते हैं तो आप सीख सकते हैं। आज के समय में Affiliate Marketing करना बहुत आसान हो गया है।

आज के समय में लोग ऑनलाइन चीजों पर विश्वास करने लगे हैं और लोग ज्यादह चीजें खरीद भी रहे हैं। ऐसे में आप भी किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते हैं तो इसके बदले आपको कमीशन मिलेगा।

अगर आप प्रोपर विडियो चाहते हैं तो Affiliate Marketing को सीखने के लिए तो आप किसी के Courses ले सकते हो। लेकीन कुछ courses फ्री नही होते हैं।

अगरआप फ्री में Affiliate Marketing सीखना चाहते हैं तो YouTube पर बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि वहां पर बड़े बड़े एक्सपर्ट अपनी Affiliate Marketing फ्री में सिखाते हैं।

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे?

अगर आप Mobile से Affiliate Marketing करना चाहते है और Affiliate Marketing करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप आसानी से कमा सकते हैं।  

मोबाइल से Affiliate Marketing या Laptop से दोनो में एक ही जैसा काम होता है लेकीन Laptop में थोड़ा ज्यादह आसानी होती है ।

अगर आपके पास Laptop नहीं है तो आप मोबाइल से भी  Affiliate Marketing को सिख सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। जब आप इसको सिख कर कुछ पैसे कमाने लगे तो उसके बाद आप लैपटॉप ले सकते है । 

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है पर हम आपको कुछ ऐसे Genuine तरीके बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप महीने के लाख रूपए भी कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास Audience यानी यूजर होना जरूरी है। अगर आपके पास Audience नहीं है तो थोड़ा मेहनत करके Audince बनाना होगा।

आप जो Youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ा कर, Facebook ग्रुप ज्वाइन कर के, Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करके , Blog से ट्रैफिक ला कर या कही और से भी आप audince को एकत्रित कर सकते हैं।

नीचे आपको कुछ ऐसे Genuine तरीके बताए है जिनका इस्तेमाल करके आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं ।

YouTube Channel बना कर

दोस्तों Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Youtube एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। सबसे पहले आपको अपना एक Youtube Channel बनाना होगा

और उसके बाद आप जिस भी कंपनी का Affiliate Program ज्वॉइन करते है उस कंपनी के प्रोडक्ट का अपने Youtube channel पर Review करे और उस प्रोडक्ट के Link को Description में डाल दें।

जब आपके Link से कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा उसका प्रोडक्ट का कमिशन आपको मिलता रहेगा।

Blog बनाकर

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए Blog Website ये सबसे अच्छा दुसरा option है बहुत से blogger ऐसे है जो Affiliate Marketing करके लाखो रूपए कमा रहे हैं

अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक Blog Website बनाना होगा। आर्टिकल लिखना होगा और उस आर्टिकल में आप जिस कंपनी का Affiliate Program ज्वाइन किए हैं उस कंपनी के प्रोडक्ट का Review लिख सकते हैं और प्रोडक्ट का link भी डाल सकते हैं।

उसके बाद जीतने भी लोग आपके Blog पर आएंगे। आर्टिकल को पढ़ेंगे और आपके दिए हुए Link से उस प्रोडक्ट को कोई भी खरीदेगा तो उसका कमिसन आपको मिलता रहेगा। इस प्रकार आप Blog से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं

Facebook Page बनाकर

Facebook Page बनाकर भी आप Affiliate Marketing करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि आज के समय में Facebook का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं। और इसके यूजर्स भी बहुत ज्यादह हैं।

अगर आपके Facebook Page पर फॉलोअर्स ज्यादह हैं तो आप अपने पेज पर कंपनी के प्रोडक्ट को Promote कर सकते हैं इस तरह से आप Facebook से Affiliate Marketing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Telegram Group से

Telegram App एक Social Media प्लेटफॉर्म है इस Telegram App में आप Affiliate Marketing बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। Telegram App से Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक Telegram Group बनाना होगा।

उसके बाद आपको अपने Niche के हिसाब से Content को पोस्ट करना होता है। और जब आपके Telegram Group में फॉलोवर्स ज्यादह हो जाएंगे।

उसके बाद आप अपने Niche से संबंधित प्रोडक्ट को Review करके Affiliate Link डाल सकते हैं। जब कोई व्यक्ति उस Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस का कमीशन आपको मिलता रहेगा।

Whatsapp Groups से 

आप Whatsapp Group बनाकर भी Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Whatsapp Groups बनाने के बाद अपने प्रोडक्ट के Affiliate Link को Groups में Send कर सकते हैं।

उसके बाद उस Groups से कोइ भी व्यक्ति Link पर Click करके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।

Read Also👉Amazon Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Best Affiliate Program in India

दोस्तों आपको मालूम होगा की कई ऐसे कंपनी हैं जिनके प्रोडक्ट ज्यादह कमीशन देते हैं उस प्रोडक्ट को High Ticket बोलते हैं। और वहीं पर कुछ प्रोडक्ट ऐसे होंगे जिसका कमीशन कम होता है। यानि के वो Low Ticket प्रोडक्ट होते हैं।

यदि आप High Ticket वाले Affiliate को लेना चाहते हो तो उसको ले सकते हो और अगर Low Ticket वाले प्रोडक्ट को लेना चाहते हो तो उसका भी Affiliate Marketing कर सकते हो बस आपको अलग-अलग Afiiliate Program को ज्वॉइन करना होगा। जो नीचे दिए गए हैं।

  • Amazon (Low Ticket)
  • Filpkart (Low Ticket)
  • Clickbank (High Ticket)
  • Hosting Affiliate (High Ticket)
  • Bluehost Affiliate Program (High Ticket)
  • GoDaddy Affiliate (High Ticket)
  • Shopify Affiliate (High Ticket)

Conclusion

दोस्तों आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ कर आप समझ गए होंगे कि Affiliate Marketing Se Paise Kaise kamaye और Affiliate Marketing Kya Hai और Mobile Se Affiliate Marketing Kaise  Kare अगरआप इस लेख को अच्छे से पढ़े होंगे तो आपको ये समझ में आ गया होगा कि Affiliate Marketing से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसे आप घर बैठे थोड़ा मेहनत करके कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल  रह गया हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैंऔर अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing से पैसे कमाना एक बार सीख जाते हैं तो महीने के ₹20,000 से लेकर ₹ 1,00,000 तक आसानी से कमा सकते हैं। जितना ज्यादह जानकारी आपको होगी और जितना मेहनत करेगें उतना पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

दोस्तों Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए लगभग आपको 3 से 6 महीने तो लग ही जाएंगे। Affiliate Marketing से पैसे कमाना आसान है लेकीन शुरुआत में थोड़ा मेहनत और समय देना होगा। उसके बाद जैसे-जैसे आप इसको सीखेंगे वैसे वैसे समय कम और पैसे ज्यादह कमाएंगे।

क्या मैं सच में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?

जी, हां Affiliate Marketing से आप बिल्कुल पैसे कमा सकते हैं। आज के इस इंटरनेट के समय में लगभग हर व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर रहा है ऐसे में आप अपने सोशल मिडिया, जैसे, youtube, Facebook, Instagram, Telegram जैसे सोशल मिडिया पर एकाउंट बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

क्या मैं बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकता हूं?

जी, बिल्कुल आप बिना पैसे के Affiliate Marketing शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको शुरुआत में थोड़ा मेहनत लगातार करनी पड़ेगी हमने ऊपर जो तरीके बताए है उनमें से किसी एक पर भी लगातार आप मेहनत करते हैं तो कुछ ही महीने में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। और पैसे भी कमाने लगेंगे।

भारत में एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य क्या है?

दोस्तों दिन पे दिन E.Commerce कंपनीयां Affiliate Program की सेवाएं दे रही है और वो भी बिल्कुल फ्री आप को ज्वॉइन करने के लिए कोई भी फीस देने की जरुरत नहीं है और E.Commerce कंपनीयां सीधे उपभोक्ता को उत्पाद बेचने की अनुमति देती है। इससे कहा जा सकता है की आने वाले समय में भारत में एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य बहुत ही शानदार हो सकता है।

एक एफिलिएट कितना कमीशन बनाता है?

हर कंपनी का Affiliate कमीशन अलग अलग होता है। ज्यादहतर कंपनियां 5% से लेकर 20% तक ही कमीशन देती है। जैसे, Amazon, Flipkart , Meesho और कुछ कंपनियां जैसे, Clickbank जो की Affiliate Program में 40% से 50/% तक की कमीशन देती है।

Leave a Comment