{ Top 7 तरीको से } बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचा सकते हैं 2024 में

बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचा सकते हैं: दोस्तों Computer एक ऐसा Device है जिसे आज के समय में हम कई सारे महत्वपूर्ण काम को करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में Computer में कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां होती है, जिससे की हम अपने काम को करते हैं, पर अगर यह Data और Information अगर किसी और व्यक्ति को मिल जाए तो हमारा नुकशान भी हो सकता है। 

साथ ही अगर हमारे द्वारा Computer में रखे गए Data अगर किसी कारणवश Damaged हो जाए या फिर चोरी हो जाये तो भी हमे बहुत भारी नुकशान का सामना करना पड़ सकता है। और इस कार्य को अक्सर अंजाम देते हैं Computer Virus. 

यानी की Computer Virus, हमारे Computer में घुस कर ना सिर्फ हमारे Computer के Data को Corrupt कर सकते हैं, बल्कि ये हमारे Computer में पड़े Data को चोरी कर के हमे बहुत भारी नुकशान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आपको अपने Computer को Virus से बचा कर रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको Computer को Virus से बचाने के उपाय बताएँगे, वो भी बिना कोई Antivirus का इस्तेमाल किये हुए, इसलिए आप इस लेख को पूरा अंत तक पढियेगा, अगर आप भी अपने Computer को बिना Antivirus के ही सुरक्षित रखना चाहते हैं। 

बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचा सकते हैं

दोस्तों नीचे हम आपको बहुत ही आसान तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके आप अपने Computer को Virus से बचा सकते हैं:-

सबसे Latest Version की Windows का इस्तेमाल करें?

दोस्तों अगर बात की जाए पहले के पुराने Windows जैसे की Windows 7, तो इसमें Windows की तरफ से थोड़ा Less Security दी गयी है, बजाये Latest Windows जैसे की Windows 10 और Windows 11 में आपको Windows 7 से ज्यादा Security देखने को मिल जाएगी। 

दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप अपने Computer में अगर Latest Windows जैसे की Windows 10 रखते हैं तो आपको इसमें Windows Security और Windows Defender दोनों की ही Protection देखने को मितली है। इसलिए आप अपने Computer में Windows की सबसे Latest Version को ही रखें। 

WIndows Defenders या Windows Security का इस्तेमाल जरूर करें?

अपने Computer को Virus से Protect करने का सबसे अच्छा विकल्प है की आप आने Computer में Windows Defenders और Windows Security की Settings को हमेशा On रखें। Windows Security और Defenders किसी भी Unwanted और Threatened Software को आपके Computer में Install होने से रोकती है।

 बहुत से लोग Computer में कोई Cracked Software को Install करते हैं तो Windows Defenders या Windows Security को बंद कर देते हैं। हालंकि ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए, क्यूंकि इसी कारन से कई बार Computer में Virus Install हो जाता है और पुरे Computer में Fail जाता है और आपके सारे Files को Corrout और चोरी कर सकता है। 

कभी भी ख़राब और Infected Pendrive को अपने Computer में Inject ना करें, और ना ही Files को Transfer करें। 

Computer में Virus आने का एक और महत्वपूर्ण कारण यह भी है की लोग VIrus से Infected Pendrive को अपने Computer में Inject करते हैं और फिर उसके Files को Transfer करते है, जिससे की उनके Pendrive में मौजूद Virus, User के Computer में आ सकते हैं। 

इसलिए यह बेहद ही जरुरी है की आप अपने Computer और Laptop के अंदर कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के Pendrive को अपने Computer में Inject ना करें, और जब भी Files को अपने Computer में Transfer करें तो आप यह जरूर देख लें की कहीं उनके Pendrive में कोई Extraa Unwanted Files तो नहीं है, अन्यथा वो Virus हो सकते हैं। 

कभी भी कोई Unwanted Software को अपने Computer में Install होने की Permission ना दें?

कई बार Computer में Virus आ तो जाता है लेकिन वह पूरी तरह से Active नहीं होता है और ऐसे में वे Active होने के लिए User की Permission मांगता है। ऐसे में आप कभी भी किसी Software में Yes के Option पर Click कर रहे है तो आप एक बार उसके बारे में अच्छे से पढ़ लें, अगर वो कोई Unknown Files या फिर Unwanted Suscpicious Files हो तो आप उसे फ़ौरन No करके अपने Computer से Remove कर दें। 

साथ ही आप यह भी ध्यान रखें की आपके Computer में कोई पहले से तो Virus मौजूद वाले Software तो Installed नहीं है। इस चीज़ को Check करने के लिए आप अपने Computer में Programm Files के Option के अंदर चले जाये और वहां से Unknown Softare को फौरन Computer से Completely Remove कर दीजिये, इस तरह से आप अपने Computer को बिना Antivirus से बचा सकते हैं। 

कभी भी कोई Illegal और Unauthorized Website को ना खोलें और ना ही कोई Files को Download करें?

आप जब भी Computer में कोई Website को Visit करते हैं तो आप इस बात का जरूर ध्यान रखे की कहीं वो Website से Virus तो नहीं आ सकती है न। इस चीज़ को Check करने के लिए आप सबसे पहले किसी भी Website में Https को Check करें। 

उसके बाद यह Check करें की वह Website Secure है या फिर कोई Illegal Website है। जितने भी Cracked Software Files, Movie Downloading Website, Adult Website इत्यादि ये सभी Website में Virus रहने की सम्भावना हो सकती है। इसलिए आप हमेसा इस तरह के Website का इस्तेमाल करने से दूर रहे। 

Ad Blocker Extension का इस्तेमाल करें?

Ad Blocker Extension जैसे की UBlock Origin एक ऐसा कमाल का Extension है जिसमे आप अपने Computer में कोई भी Ad को रोक सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की अगर आप कोई ऐसे Website को Open करते हैं जिसमे अपने आप कई सारे Website खुल जाते हैं, तो यह Extension ऐसा करने से रोकेगा। 

इस Technique को Pop Up Ads कहा जाता है, और Pop Up Ads में भी बहुत ज्यादा Virus आने की सम्भावना रहती है। आप अपने Web Browser में यह भी Check कर लीजिये की कोई फ़ालतू का Extension मौजूद है या नहीं। अगर कोई भी Extraa और Unknown Extension आपको मौजूद मिलती है तो आप फ़ौरन उसे अपने Web Browswer से Remove कर दें। 

Read Also: 2024 में आप लैपटॉप की इंटरनेट स्पीड कैसे तेज करें?

अपने Computer को पूरी तरह से Format मारते रहें। 

अगर आप समय – समय पर अपने Computer को पूरी तरह से Format मारते रहते हैं तो आपके Computer में मौजूद सभी Virus Remove हो जायेंगे,  हालाँकि इस प्रक्रिया में आपके Data तो सभी Delete हो जायेंगे, मगर आपके Computer सुरक्षित रहेगा, और आपका Data की चोरी होने से बच जायेगी। इसलिए आप समय – समय साल भर में एक बार अपने Computer की Formating जरूर करवा लें। 

Conclusion 

दोस्तों आपको ऊपर इस लेख में बिना एंटीवायरस के अपने कंप्यूटर को वायरस से कैसे बचा सकते हैं Top 7 तरीको के बारे में बहुत ही सरल भाषा में बताने की कोशिश की है अगर आपको कुछ भी समझ नही आए या कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं और यह जानकारी आपके लिए अच्छी रही हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment