2023 में Calculator Se Percentage Kaise Nikale | बिलकुल आसानी से

दोस्तों इस लेख में मैं आपको बहुत ही आसान फार्मूला के साथ Calculator Se Percentage Kaise Nikale के बारे में जानकारी दूंगा। आपने डिजिटल Calculator तो देखा ही होगा इसकी मदद से रोज कितने लाखो Calculation किए जाते है। आज के समय में कही न कही Percentage निकालने की जरुरत पड़ जाती है। ज्यादह तर हमें स्कूलों में या किसी बिज़नेस में जरुरत पड़ती है।

अगर आप भी Calculator Se Percentage Kaise Nikale जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके ।

Calculator Se Percentage Kaise Nikale?

Calculator Se Percentage निकालने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना पड़ेगा की आपको Percentage कितना का  निकालना है और कितना Percent % निकालना है उसके बाद Calculator मे जाना होगा। मान ले की आप ₹500 का 15 % निकालना चाहते है तो नीचे दी गई Steps को फॉलो करें।

Step- 1 सबसे पहले Calculator को Open करने के बाद 500 को टाइप करे। Step- 2 उसके बाद आप गुणा (×) को टाइप करे । Step- 3 उसके बाद आप 15 टाइप करे । Step- 4 उसके बाद 100 से Devide कर दे। Step- 5 उसके बाद आपका उत्तर 30 आएगा। जैसे , 500 × 15 ÷ 100 = 75  इस तरह से Calculator से Percentage निकालने का एक तरीका था। Calculator Se Percentage Kaise Nikale Image Read Also👉Pan Card Ko Aadhar Card Ke Saath Kaise Link Kare

मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले?

मोबाईल से Percentage निकालने का एक और आसान तरीका सीखे – Step-1 सबसे पहले Mobile में Calculator को Open करें । Step-2 उसके बाद आप वह नंबर को टाइप करे जिसका आप Percentage निकालना चाहते है । Step-3 मान ले की आप आप ₹6,000 का 25 % निकालना चाहते है तो 6000 × 25 को टाइप करें Step-4 उसके बाद Percent % पर Click कर दें । Step-5 उसके बाद आप का उत्तर आ जाएगा । जैसे, 6000× 25 % =1500 इस तरह आपने देखा की ₹6000 का 25 % ₹1500 है ।  Mobile Se Percentage Kaise Nikale 2

12th Percentage Kaise Nikale?

दोस्तों मान ले की आप या आपका कोई दोस्त 12th का Exam दिया और उसका रिजल्ट 70 % आया तो आप  Calculation कैसे करेंगे की उसका कुल अंक कितना मिला। और उसका Exam का कुल अंक 500 था। इसका Percentage निकालने के लिए नीचे दी गई Steps को Follow करें –

Step-1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के Calculator को Open करें। Step-2 उसके बाद 500 को 0.70 ( 0.70 का मतलब 70 है  ) से गुणा कर  दें । Step-3 उसके बाद आपका उत्तर 350 आ जाएगा । जैसे,  500 × 0.70 = 350 इस प्रकार आपने देखा की कुल अंक 350 होगा । Exam Percentage Kaise Nikale

कैशबैक में कैसे निकालें परसेंटेज?

अक्सर आपने देखा होगा की किसी मोबाइल हो या कोई और चीज खरीदने के समय आपको बोला जाता है की 10 % या 15 % का Cashback मिलेगा। यहाँ पर हमें तो Percentege तो मालूम हो जाता है पर हमें कुल कितना Cashback मिल रहा ये समझ नहीं आता तो ऐसे में हमें परसेंटेज निकालना होता है। अगर आप Cashback का Percentage निकालना चाहते है तो निचे दी गई Steps को Follow करें।

मान ले की आप ₹24,999 का मोबाइल खरीदा और उसमे 10% का Cashback मिला । Step -1 सबसे पहले आपको मोबाइल या लैपटॉप के Calculator को Open करना होगा। Step -2 उसके बाद 24,999 को 10 से गुणा का चिन्ह लगाकर 100 से भाग दे कर बराबर पर Click कर दें। Step -3 उसके बाद आपका उत्तर 2499.9 आ जाएगा । जैसे, 24999 × 10 ÷ 100=2499.9 इस प्रकार आपने देखा की जो ₹24,999 का मोबाइल का 10% Cashback ₹2499.9 होगा ।

Cashback Me Kaise Nikale Percentage

Conclusion 

दोस्तों इस लेख में  Calculator Se Percentage Kaise Nikale के बारे में हमने पूरी जानकारी देने की कोशिश की है । उम्मीद करते है की आपको समझ आ गया होगा। फिर भी अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो Comment करके पूछ सकते है और यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

FAQs 

Discount कैसे निकालते हैं?

मान ले की किसी कपड़े की कीमत 500 हैं और कपड़े खरीदने पर आपको 10% का Discount मिल रहा है तो उसका 10% Discount निकालने के लिए आपको कुल कीमत यानी 500 को 10% से गुणा का चिन्ह लगाकर 100 से भाग कर दें। आपका उत्तर 50 आ जाएगा। जैसे , 500 × 10 ÷ 100 = 50

आप 45 का 20% कैसे निकालते हैं?

आपको 45 का 20% निकालने के लिए 45 को 20 से गुणा का चिन्ह लगाकर 100 से भाग कर दें इसका उत्तर 9 आ जाएगा । जैसे , 45 × 20 ÷ 100=9

Leave a Comment