[ ₹25,000 महिना ] घर बैठे Canva Se paise Kaise Kamaye 2023 में

दोस्तों आज के समय में Canva एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां पर लोग घर बैठे काम करके महीने के ₹25,000 से लेकर ₹40,000 आसानी से कमा रहे हैं। अगर आप भी Canva Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं ये जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में एक Beginner व्यक्ति Free में Canva से पैसे कैसे कमा सकता है इसकी पूरी जानकारी दी है।अगर आप इस लेख को अच्छे से ध्यानपूर्वक पढ़ कर समझ कर निरंतर काम करे तो आप महीने के लाखों भी कमा सकते है । 

Canva क्या है?

Canva एक Online Graphic Design प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल Social Media Graphics और Presentations बनाने के लिए किया जाता है। Canva का इस्तेमाल आप मोबाइल, लेपटॉप या कम्प्यूटर में कर सकते हैं।

Canva का App भी है जिसे मोबाइल फोन में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं Canva को शरल भाषा में Online Graphic Tool भी कहा जाता है Canva का इस्तेमाल आप Free और Paid दोनो तरीको से कर सकते हैं।

Canva Free Version और Canva Paid Version में क्या अंतर है?

दोस्तों Canva का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Canva Free Version और Canva Paid Version के बारे में अच्छे से समझना होगा।

Canva Paid Version – इसमें आपको बहुत सारे Graphic Art, Photo, Background और Template पहले से ही बहुत अच्छे तरीके से Design की हुई रहती है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Canva का Subscription लेना पड़ता है। 

Canva Free Version इसमें आपको बहुत ही कम Features, Graphics Tools और Template मिलते हैं। शुरुआत में आप Canva का Free Version भी इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं जब आपके पास पैसे आने लगे उसके बाद आप Paid Version ले सकते हैं ।

Canva से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Canva से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर जरूर होना चाहिए । आप मोबाइल में Canva का इस्तेमाल तो कर सकते हैं पर उसमे बहुत ही ज्यादा मुश्किल से काम होता है। 

उसके बाद आपके पास Internet Connection होना चाहिए। Canva एक Online Graphic Designing Tool है जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट के द्वारा ही कर सकते हैं

उसके बाद आपको Canva का इस्तेमाल अच्छे से करना आना चाहिए तभी आप Canva से पैसे कमा सकते हैं। Canva का कोर्स फ्री में आप यूट्यूब से आसानी से इस्तेमाल करना सिख जाएंगे।

Canva से आप क्या-क्या बनाया जा सकता है?

  • Logo
  • Youtube Thumbnail
  • Resume
  • Instagram Post
  • Presentation
  • Facebook Post
  • Facebook Cover
  • Poster
  • Infographic
  • Instagram Story
  • Quotes
  • Wishes
  • Card
  • Video
  • Photo Collage
  • Book Cover
  • Youtube Thumbnail
  • Phone Wallpaper
  • Mobile Video
  • Pinterest Pin
  • YouTube video editor
  • Photo editor
  • Business cards
  • T-Shirts
  • Hoodies
  • Labels
  • Stickers
  • QR Code Generator
  • PDF editor
  • A4 Documents

दोस्तों ऊपर हमने जीतने भी लिस्ट दिए हैं उनमें से किसी एक प्रोडक्ट को भी आप बनाने में एक्सपर्ट बन जाते हैं तो आप Canva से महीने के लाखो आसानी से कमा सकते हैं । आइए नीचे जानते हैं कि Canva से पैसे कमाने के कौन-कौन से बेस्ट तरीके है I 

YouTube Thumbnail बनाकर Canva से पैसे कमाए

आज के समय में YouTube एक बहुत बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफार्म बन चुका है वहां पर आपको बहुत सारे Video content देखने को मिल जाएंगे। और इसके वायरल होने का मुख्य कारण Thumbnail ही है। ऐसे में बहुत से Youtuber को Thumbnail बनाने वालों की तलाश रहती है। 

अगर आप Canva पर अच्छा Thumbnail बनाना सिख जाते हैं तो आप बड़े बड़े Youtuber के लिए प्रोफेशनल Thumbnail बनाकर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

Logo Designing कर के Canva से पैसे कमाए। 

दोस्तों Logo Designing कर के लोग Canva से हर महीने ₹15, 000तो लोग आसानी से कमा रहे हैं। ऐसे में दोस्त अगर आप भी Canva पर अच्छे से Logo बना सकते हैं तो आप Canva की मदद से अच्छे – अच्छे प्रोफेशनल Logo बना कर Canva की मदद से हर महीने ₹15,000 पैसे कमा सकते हैं। 

Read Also👉Quora Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing करके Canva से पैसे कमाए

दोस्तों Freelancing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और भरोसेमंद प्लेटफार्म है अगर आप काम करके Designing, Logo Designing, Business Banner, Photo Editing, Infographics और अन्य प्रकार की कोई भी Designing आपको आती है तो आप Freelancing करके आप महीने के ₹20,000 तो कमा ही सकते हैं।

सबसे अच्छा Freelancing Website है Fiver, Upwork, Freelancer, Linkdin जहां पर अकांउट बना कर आप ये services दे कर पैसे कमा सकते हैं।

Instagram Post बना कर Canva से पैसे कमाए

Instagram Post बना कर भी आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास समय कम होता है वो Instgram Post दूसरों से बनवाना चाहते हैं। अगर आप Instagram Post को अच्छे से बनाना सिख जाते हैं तो आप किसी के लिए लंबे समय तक काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Professional Resumes बनाकर Canva से पैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में Resumes एक ऐसा डॉक्यूमेंट बन चुका है जिसकी जरूरत हर किसी को होती है क्योंकि जब भी किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो वहां पर Resume पूछा जाता है अगर हमारा Resume अच्छा नहीं रहता तो बहुत कम चांस होता है कि कंपनी हमें सिलेक्ट करेगी। इसलिए आज के समय में जो लोग Fresher है वह अपने Resume को अच्छे तरीके से डिजाइन करवाने के लिए कितने भी पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं।

आप एक प्रोफेशनल Resume Canva के द्वारा 30 मिनिट्स के अंदर आसानी से बना सकते हैं। अगर आप ये स्किल्स सिख कर क्लाइंट को Resume तैयार करके देते हैं तो इसके बदले आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों Canva में आप Banner Design करके आप पैसे कमा सकते हैं। Canva पर आप हर तरह का प्रोफेशनल Banner बना सकते हैं।

बहुत सी कंपनी ऐसी होती है जो अपने बिजनेस के Banner बनवाती है अगर आप अच्छा सा प्रोफेशनल बैनर बनाना सिख जाते हैं तो आप महीने के ₹20,000 आसानी से कमा सकते हैं।

Canva पर Infographic Design बना कर बेच कर पैसे कमाइए।

दोस्तों Infographic का मतलब होता है की Image के द्वारा Information देना। यह एक Art है जिसमें आपको Image में Text और Picture की मदद से आपको बहुत सारी जानकारी देना होता है। जिसमे आपको बहुत सारे Infographics बना कर Content Creator और Influencer को Samples दिखा कर उनके लिए काम कर के पैसे कमा सकते हैं। आप Infographic को समझने के लिए Google पर Search कर सकते हैं। आप Canva के Official Website पर जा कर Infographic के Section पर Click कर के इसके बारे में और अधिक जान सकते हैं। 

Conclusion

इस लेख में हमने Canva Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है। दोस्तों किसी भी प्लेटफार्म की मदद से कई तरह से पैसे कमाया जा सकता है। पर इसके लिए थोड़ा समय लगता है। आप किसी भी फील्ड से पैसे कमाने के लिए कंसिस्टेंट रहना पड़ेगा। कुछ महीने आपको देने होंगे उसके बाद एक बार अच्छे सिख जाएंगे तो फीर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। और यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

FAQs

क्या मैं canva से पैसे कमा सकता हूँ?

आप बिल्कुल Canva की मदद से पैसे कमा सकते हैं लेकीन जरूरी है की आपको Canva के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए और आपके अंदर कोई न कोई स्किल भी होनी चाहिए जैसे कि Photo Editing, Video Editing, Graphics Designing, Logo Designing etc.

Canva से कितने पैसे कमा सकते है?

दोस्तों आप Canva से कितने पैसे कमा सकते हैं ये आप पर निर्भर करता है की आप कौन से स्किल पर काम करते है। और आपकी स्किल्स कितनी बेहतर है। अगर आप प्रोफेशनल काम करते हैं तो महीने के लाखो कमा सकते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जिनको ज्यादह कुछ नही पता होता तो वो ₹10,000 से ₹15000 तक आसानी से कमा सकते हैं।

क्या Canva फ्री है?

Canva के ज्यादहतर फिचर्स को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। Canva सम्पूर्ण रूप से फ्री नही हैं इसमें कुछ मुख्य फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Subscription खरीदना होगा।

क्या कैनवा ऐप उपलब्ध है?

Canva App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे Download करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं 

Leave a Comment