2024 में खुद की Free में Website कैसे बनाये?

दोस्तों अगर आप भी Internet पर खुद की Free में Website कैसे बनाये? ये जानना चाहते है और अगर आपके पास Website बनाने के पैसे नहीं है। तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप Free में Website कैसे बना सकते हैं? आप Mobile और Computer दोनों का ही इस्तेमाल कर के Free में ही Website बना सकते हैं।

हालाँकि इस पोस्ट में मैं आपको एक नहीं बल्कि कई तरीके बताऊंगा जिससे की आप Free में ही Website बना सकते हैं। इस लेख को अंत तक जरुर पढें ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी मिल सके।

Free में Website कैसे बनाया जाता है?

Free में Website बनाने के कई तरीके हैं, कुछ तरीके से आप Free में Website बना कर पैसे भी कमा सकते हैं, जिसे Blogging कहते हैं। और साथ ही आप अपने Business को Promotion करने के लिए भी Free में Website बना सकते हैं। तो आई दोस्तों हम आपको Free में Website बनाने के सबसे पहले तरीके के बारे में बताते हैं, जिसका नाम है Blogger.com Website. आइये हम आपको Blogger.com की मदद से Free में Website कैसे बनाये के बारे में बतलाते हैं। 

Blogger.com की मदद से Free में Website कैसे बनाये?

2024 में खुद की Free में Website कैसे बनाये?

Blogger.com Google की एक Service है, जिसमे आप Free में Website बना सकते हैं। Blogger.com पर Website बनाने के लिए आप सबसे पहले Google पर जाइये, और उसके बाद आप Type कीजिये, Blogger.com. 

2024 में खुद की Free में Website कैसे बनाये?

Blogger.com को Type करने के बाद आपको Blogger.com पर एक Account बनाना होगा। Blogger.com को Account बनाने के लिए आप Google Gmail Id का इस्तेमाल करना होगा। उसके बाद आप जैसे ही अपने Gmail Id से Blogger.com पर Account बनाइयेगा, उसके बाद आपको अपना Blog का Title और Blog का Address चुनना होगा। 

जैसे की आप इस प्रकार के Type कर सकते हैं – myblogexample.blogspot.com, आप यह याद रखिये की आप जो भी Website बनाएंगे, उसमे अंत में – .blospot.com लिखा हुआ रहेगा। उसके बाद आप इसमें Settings को Optimize कर के अपने Website को Edit कर सकते हैं। 

2024 में खुद की Free में Website कैसे बनाये?

आप अपने Website के लिए Theme कर Template को भी चुन सकते हैं, जो की आपको Google पर Free में ही मिल जाएंगे। ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है की आप अपने Website को अच्छे से और सही से Optimize कीजिये, इसके लिए आपको Blogger Platform का इस्तेमाल करने के लिए अच्छे से सीखना होगा। 

साथ ही आपको बता दें की आप Blogger पर Blog Website बना कर इससे Free में पैसे भी कमा सकते हैं। इसके लिए आप बस Blog बना कर अच्छे – अच्छे Article और Content को डालना होगा, और फिर आपको तकरीबन 20 से 25 दिन बाद Google Adsense से Approval मिल जायेगा। 

Free WordPress Website Builder की मदद से Website बनाये?

2024 में खुद की Free में Website कैसे बनाये?

Make A Free Website

WordPress Website Builder | Get Started for Free in Minutes

आपको बता दें की WordPress एक बहुत ही अच्छा और Famous Free Website Builder है। WordPress Website Builder का इस्तेमाल करने के लिए आप Google पर Type कीजिये – Free WordPress Website Builder. और फिर आप WordPress को Open कर लीजिये। 

उसके बाद आप उसी प्रकार से जैसा आपने Blogger पर Free में Website बनाया था, उसी प्रकार से आप WordPress Website पर भी Free में Website बनाइये। यानी की आप उसमे भी अपना एक Blog का Title, Blog Address और फिर आप अपने Blog के लिए एक Template/Theme को चुन सकते हैं। 

हालाँकि आप Free WordPress और Free Blogger पर भी Website बना कर कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं। आपको बता दें की आप चाहे Free Website कोई भी बनाये, उससे पहले आप यह जान लीजिए की Website मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं। 

पहला Website का Type है – Blog Website, जिसमे User उस पे Regular Informative और Valuable Article देना होगा। दूसरा Type होता है Landing Page, जिसमे User अपने Website को केवल कुछ जरुरी Service को दिखाने के लिए इस्तेमाल करता है। और तीसरा Type होता है – Service Website, जिसमे User कोई Product या Service को Website के माध्यम से बेचता है। 

हालाँकि आप तीनो तरह के ही Website को Free Platform पर बना सकते हैं। हालाँकि अगर आपको Coding या फिर Technical Skills आती है तो आप अपने Website को Free में ही Professional Level तक बना सकते हैं। अनयथा आप Paid माध्यम से बहुत आसानी से Free में Website बना सकते हैं। 

अन्य Platform का इस्तेमाल कर के Free में Website बनाये। 

2024 में खुद की Free में Website कैसे बनाये?

दोस्तों इन Tools के अलावा भी और भी ऐसे कई Platform है जहाँ पर आप Free में Website बना सकते हैं। जिसमे से कुछ नाम इस प्रकार है – Wix, Godaddy, Canva, Weebly इत्यादि। आप Google पर इन Platform का नाम – Name Free Website Builder को Type कीजिये, और फिर आप इन Platform का Use कर के Free में Website को बना सकते हैं। 

दोस्तों अगर आप Website के बारे में और जानकारी को पाना चाहते है या फिर आपको Free में Website को बनाना है, तो आप Contact Us के Section में जाकर Search कर सकते हैं और फिर हमसे Contact कर के भी Free में Website बनवा सकते हैं, हम आपकी मदद जरूर करेंगे। 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Free में Website कैसे बनाये? के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है फीर भी अगर आपको इस लेख से सम्बन्धित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें खुशी होगी आपकी सहायता करने में और यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Leave a Comment