2024 में आप लैपटॉप की इंटरनेट स्पीड कैसे तेज करें?

दोस्तों अगर आपका काम Online बहुत ज्यादा रहता है, और अगर आपका Laptop में internet बहुत ही Slow चल रहा है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की अपने लैपटॉप की इंटरनेट स्पीड कैसे तेज करें? आप इन बताये गए तरीके से अपने Computer या Laptop में Internet Speed को बहुत ज्याता हद तक बढ़ा सकते हैं। तो आइये हम जानते हैं की Laptop में Internet Speed को तेजी से बढाए। 

लैपटॉप की इंटरनेट स्पीड कैसे तेज करें?

दोस्तों Laptop में internet Speed को तेज करने के लिए कई उपाय है, लेकिन उससे पहले आपको यह बता देते है की किसी भी Computer में या Laptop में Internet Slow क्यों चलता है। ताकि आप अगर यह Problem को Solve कर लीजियेगा, तो आपका Computer / Laptop का Speed अपने आप बढ़ जायेगा। 

दोस्तों Laptop या Comuter में Internt Speed Slow होने के कई कारण होते हैं, जैसे की Router Upgrade नहीं रहने से Internet की Speed Slow रह सकती है, ISP के कारण Internet Slow हो सकती है, Ethernet Cable के कारण Intetnet Speed Slow हो सकती है, इत्यादि। 

यानी की ऐसे कई कारण है जिससे की Internet Speed Slow रहती है। तो ऐसे में Internet की Speed Slow होने से पहले आपको एक बार ये सभी कारन को भी Check करना होगा की कहीं इन कारणों की वजह से तो आपका Internet Slow नहीं है। तो आइये दोस्तों अब हम आपको एक – एक करके Internet Speed को तेज करने के उपाय के बारे में बताते हैं। 

Router को Upgrade करें। 

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की User जो Wifi को लगाए हुए होते हैं, वो या तो बहुत ज्यादा पुराना हो चूका होता है या वो खराब हो चूका होता है। ऐसे में कई बार Wifi से Signal अच्छे तरीके से नहीं पकड़ पाता है। तो फिर आप एक बार अपने Wfi को Reset कर के देखें और फिर भी अगर आपका Interent, Laptop में Slow चल रहा है तो आप एक नया Wifi Router Internet से या फिर Offline Store से खरीद लीजिये। 

ISP से बात करें। 

अगर आपका Internet अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो आप अपने ISP यानी की Internet Service Provider से बात कर सकते हैं। हो सके आपका Internet Service Provider के द्वारा Setup किये गए Machine या Setup में कोई खराबी आ गयी है। ऐसे में आप उनसे बात कीजिये, की आपके Laptop में Internet Speed नहीं काम कर रही है तो ऐसे में वे आपको Problem को Find कर के आपके Laptop की Internet Spped को Fix कर देंगे। 

Ethernet Cable का इस्तेमाल करें। 

अगर आप अपने Laptop में तेज Speed Internet चाहते हैं और अगर आप Wifi का इस्तेमाल कर रहे है तो ऐसे में आप Ehternet Cable का इस्तेमाल कर के अपने Laptop में Ineternet Speed को तेज कर सकते हैं। आप अपने Wifi Router में Ethernet Cable को Add कर के अपने Internet Speed को Fast कर सकते हैं। कई बार Internet की Speed, Wifi Signal के कारण कमजोड़ होती है। 

Wi – Fi Signal को Boost करें। 

अगर आप अपने Wifi ढंग से काम नहीं कर रहा है तो ऐसे स्थिति में आप अपने Wifi Setting के अंदर जा आकर Wi-Fi Range को Boost कर दें, इससे आपका Wi – Fi का Range बढ़ जाएगा, और फिर जितना ज्यादा किसी भी Wi – Fi का Range होता है उतना ज्यादा तेज Internet चलता है।

Background Applications को बंद करें। 

कई बार बहुत सारे Applications, Background में चलते रहते हैं और इस कारण से Internet की Speed कई कारण Background Applications चलते रहने के कारण वे Applications, बहुत ज्यादा Internet को Consume करते हैं। ऐसे स्थति में आप अपने Laptop में यह Check कर लें की कोई Torrent Application या कोई और वैसा Application / Software तो नहीं चल रहा है जो Internet को Consume कर रही है। 

Malware और Virus Scan करें। 

Laptop में Internet Speed Slow होने के सबसे बड़े कारण में से एक कारण यह Virus और Malware है। Malware और Virus के होने के कारण Laptop तुरंत Internet को बहुत तेजी से Consume करने लगता है, लेकिन जब आप Internet चलाते हैं तो आपका कोई भी Website बहुत तेजी से Slow, Open होता है। ऐसे में आप अपने Laptop को को पूरी तरह से Format कर लें, या फिर आप अपने Laptop में एक Antivirus को डाल दें। इस तरह से आप अपने Laptop में Internet Speed को तेज कर सकते हैं। 

अपने Internet Sim Card को Change करें। 

हो सके, आप अपने Laptop में Mobile Hotspot की मदद से या फिर USB Tethering की मदद से Internet को चला रहे हैं तो फिर आप एक बार अपने SIM Card को Change कर के देख लीजिये। हो सके किसी – किसी जगह पर अलग – अलग SIM का Network पकड़ता है, ऐसे में आपके Area और आपके घर में जो भी Internet Company का SIM Network अच्छा है, आप उसी Company का SIM Card को रखिये। 

कई बार ऐसा भी होता है की आपके Mobile में Internet Connectivity की Problem होती है, और आप Laptop में अगर Mobile की मदद से Internet चलाते हैं, तो आपका Lapotop में Internet Slow चल सकता है। तो फिर आप अपने Mobile को भी बदल कर देखें। और कोसिस करें की आप USB Tethering की मदद से Internet चलाये, क्यूंकि इससे Internet Fast चलता है। 

इसे भी पढ़े - 3d Illusion Bing Image Creator Instagram क्या है? जानिए कैसे 3d Illusion Bing Image बनाये?

अपने Browser को Update करें। 

Computer में कई बार Slow internet इसके कारण भी चलता है की हो सके आप कोई बहुत ही पुराना Web Browser को Use कर रहे हैं। दोस्तों बहुत से लोग Laptop में internet Explorer को Use कर रहे है जो की Internet Explorer Browser को देता है, यह Borwser बहुत ही ज्यादा Slow है। ऐसे में आप नए Web – Browser यानी की Google Chrome और Microsoft Edge का इस्तेमाल करें। 

Conclusion

दोस्तों ऊपर हमने आपको ये तरीके बताये हैं, जिससे की आप अपने Laptop में Internet की Speed को बढ़ा सकते हैं, अगर आपके Laptop में फिर भी Internet Speed तेज नहीं काम कर रही है तो ऐसे Case में आप हमे Comment करके जरूर बताये। हम आपकी मदद जरूर करेंगे। 

Leave a Comment