Linux Kya Hai I इसकी विशेषताएं और फायदे , नुकसान क्या है

दोस्तों क्या आपको पता है की Linux Kya Hai आप जो कंप्युटर या मोबाईल का इस्तेमाल करते है उसमे लिनक्स का इस्तेमाल होता है। यह एक Operating System है। आज के इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के दौर में बहुत से Operating System आ चुके है।  जैसे, Windows , Android ios , Mac Os आदि। ऐसे में एक और Operating System है जिसका नाम लिनक्स हैऔर इसका  इस्तेमाल तो सभी करते है पर इसके बारे में बहुत कम लोगो को पता होता है।

अब आप सोच रहे होंगे की आखिर लिनक्स होता क्या है । इस लेख मे हम आपको Linux Kya Hai और लिनक्स की विशेषता क्या  है , लिनक्स के क्या फायदे और नुकसान है इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस लेख को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके।

Linux Kya Hai?

दोस्तों  Windows , Android ios , Mac OS की तरह लिनक्स भी  एक Operating System है।  Operating System एक उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बिच इंटरफेस होता है जिसमें यूजर आसानी से कंप्यूटर के साथ इंटरेक्ट कर सकता है। OS के बिना सॉफ्टवेयर के कार्य नहीं कर सकता है I 

लिनक्स सबसे लोकप्रिय और Multi Operating System है जो डेस्कटॉप और लैपटॉप से जुड़े हार्डवेयर रिसोर्सेज को मैनेज करता है। लिनक्स यूनिक्स Operating System का एक बहुत ही मशहूर Version है।  यह फ्री तथा ओपन -सोर्स सॉफ्टवेयर है। 

इसका  मतलब है की एक Developer इंटरनेट पर Linux कोडिंग को फ्री में अपने अनुसार modify कर कमर्शियल तथा पर्सनल उपयोग में ले सकता है। लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को पर्सनल कंप्यूटर के लिए विकसित किया गया था ।

लेकिन धीरे धीरे अनेक प्लेटफार्म जैसे , मोबाइल , स्मार्ट टीवी , गेमिंग कंसोल, लैपटॉप, टैबलेट, कंप्यूटर  यहाँ तक की गाड़ियों में भी लिनक्स Operating System का इस्तेमाल किया जाता है। Linux  एक Unix की तरह मिलता जुलता Operating System है। जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर तथा सभी डिवाइस में सबसे ज्यादह किया जाता है।

लिनक्स की विशेषताएं – Linux Operating System Features

लिनक्स Operating System को इतना ज्यादह पॉपुलर होने का मुख्य कारन है इसकी विशेषताएं  इसमें आपको बहुत से Features मिल जाएंगे जो अन्य Operating System में नहीं मिलेंगे। इसके मुख्य Features निचे दिए हुए हैं।

  • Free Open – Source
  • Security
  • Multiuser
  • Portable
  • Multi Programming
  • Graphical User Interface

Free Open – Source – Linux एक ओपन – सोर्स Operating System है जिसे कोई भी उपयोग में ला सकता है । इसका मतलब यह है की यह इंटरनेट पर उपलब्ध है इसे फ्री में डाउनलोड करके और अपने आवशयकता के अनुसार उसमे Modify करके इस्तेमाल कर सकता है ।

Security – अन्य Operating System के मुकाबले Linux बहुत ही सुरक्षित होता है इसमे वायरस बहुत कम आने केchances रहते है । इसको Access करने के लिए लॉगिन आइडी और Password की जरूरत पड़ती है । जिससे Hacker इसे Hack नहीं कर पाते हैं ।

Multiuser – लिनक्स Operating System का उपयोग एक समय में एक से ज्यादह लोग कर सकते है इसलिए इसे Multiuser OS भी कहा जाता है ।

Portable – लिनक्स Operating System पोर्टेबल है जो एक साथ अनेक हार्डवेयर पर कार्य करने में सक्षम होता है ।

Multi Programming – लिनक्स एक Multi Programming Operating System है जिसमे एक साथ कई Application को Run कर सकते हैं ।

Graphical User Interface – लिनक्स में Windows की तरह Graphical User Interface (GUI) होता है इसलिए हम इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है ।

Read Also👉 Characteristics of Computer in Hindi

लाभ – Advantage of Linux in Hindi

Linux Operatng System के मुख्य फायदे इस प्रकार है –

  • लिनक्स High Stability पर्दान करता है यह Operating System जल्दी Slow नहीं होता है और इसको कुछ समय बाद Reboot करने की जरूरत नहीं पड़ती है ।
  • Privacy के मामले में लिनक्स अन्य Operating System के मुकाबले काफी बेहतर है ।
  • लिनक्स अन्य Operating System के मुकाबले ज्यादह Updates प्रदान करती है ।
  • लिनक्स Operating System में ज्यादह Community Support मिलता है ।
  • लिनक्स Operating System बिल्कुल फ्री है इसको बिना किसी पैसे के Download और Install कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं ।

नुकशान – Disadvantage of Linux in Hindi

दोस्तों हर Operating System में जीतने फायदे होते है तो कुछ नुकसान भी होते है जो इस प्रकार है –

  • लिनक्स Operating System में आपको Windows Software जैसे , Microsoft Word , Photoshop , Microsoft Excel आदि इसमें नहीं चलते हैं अगर आप एक Windows यूजर है तो आपके लिए ये बड़ा नुकसान हो सकता है ।
  • Linux Operating System में आपको कुछ Devices जैसे, Printers , Scanners आदि की कमी देखि जाती हैं ।

Conclusion

इस लेख में हम आपको Linux Kya Hai , लिनक्स की विशेषता क्या है, Linux के क्या फायदे और नुकसान है और लिनक्स के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट करके पूछ सकते है। और यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs 

Linux क्या है और कैसे काम करता है?

Linux एक Operating System है । Operating System एक उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बिच इंटरफेस होता है जिसमें यूजर आसानी से कंप्यूटर के साथ इंटरेक्ट कर सकता है।यह एक ओपन – सोर्स फ्री Operating System है जिसमे Developer आसानी से Linux Coding को आसानी से Modify कर सकता है । यह सबसे मशहूर Operating System है ।

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का जनक कौन है?

लिनक्स Operating System का जनक Linus Torvalds है।

लिनक्स का विकास कहां हुआ है?

Linux का विकास वर्ष 1991 में Linus Torvalds द्वारा फिनलैंड के हेलसिंकी विश्वविद्यालय में हुआ था I

लिनक्स किस प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है?

Linux एक ओपन सोर्स Operating System है। यह Linux एक सॉफ्टवेयर है जो सीधे सिस्टम के हार्डवेयर और संसाधनों का प्रबंधन करता है।

Leave a Comment