Network Marketing Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी 2023

हेलो दोस्तों , हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है I क्या आप जानना चाहते है की Network Marketing Kya Hai ? नेटवर्क मार्केटिंग कैसे काम करता है , नेटवर्क मार्केटिंग में क्या होता है , इससे लोग लाखो रुपये कैसे कमा रहे है और , नेटवर्क मार्केटिंग के क्या फायदे और क्या नुकसान है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आए है I Network Marketing एक ऐसा Business Model है जिसे बहुत सी कंपनियां अपना रही है और इसका उपयोग करके बहुत तेजी से अपने Business को उंचाईओ तक ले कर जा रही है ।
इस लेख में हम आपको Network Marketing Kya Hai और नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे I उम्मीद करते है की इस लेख को पढ़ने के बाद किसी और लेख को पढ़ने की जरुरत नहीं पड़ेगी औरआप बिलकुल अच्छे से समझ पाएंगे और इसे अच्छे से निरंतर काम करके आप महीने के लाखो बहुत जल्द कमा सकते है I

Network Marketing Kya Hai?

दोस्तों Network Marketing को Direct Selling या ( MLM ( Multi Level Marketing ) भी कहते है यह एक बहुत ही साधारण सा Business Model है जिसके द्वारा कंपनियां अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट  Customer को बेचती है।

MLM में कोई भी वयक्ति किसी Company से जुड़कर उसकी प्रोडक्ट को डायरेक्ट Customer को बेच सकती है । Network Marketing एक बहुत ही अच्छा बिजनस है अगर आप इसे अच्छे से समझकर निरंतर काम करे तो बहुत जल्द लाखो कमा सकते है I

Network Marketing कैसे काम करता है?

Network Marketing Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में Network Marketing एक बहुत बड़ा बिजनस बन चुका है । दिन प्रतिदिन बहुत सी नई कंपनियां खुल रही है

र जब भी कोई वयक्ति Network Marketing कंपनी का प्रोडक्ट खरीदता है तो उसे उस कंपनी का सदस्य बना दिया जाता है और उसे कहा जाता है की आप अपने निचे नए वयक्ति को कंपनी का सदस्य बनाए। और उसके बदले उसे उसके बदले कमिशन दिया जाएगा।

Network Marketing शुरू करने से पहले क्या करे?

हमें Network Marketing बिज़नेस शुरू करने से पहले हमें इसके बारे में अच्छे से जानना बहुत जरुरी है अगर हम Network Marketing बिज़नेस बिना अच्छे से जाने बगैर शुरू करते है तो बहुत से नुक़सानात का सामना करना पर सकता है I हमे इस Marketing बिज़नेस को शुरू करने से पहले कुछ चीजों पर ध्यान देना जरुरी है जो नीचे दिए गए है –

About Company

हमे Network Marketing बिज़नेस को शुरू करने से पहले Company के बारे में अच्छे से जान लेनी चाहिए जैसे , उसका Profile , Services उसका Background जरूर Check करें I

Product

Network Marketing बिजनेस को शुरू करने से पहले उस Company के सही Product को चुनना बहुत ही जरूरी है। क्योंकी अगर आप गलती से किसी ऐसे प्रोडक्ट को चुन लिए जिसकी डिमांड मार्केट में कम है तो आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पर सकता है।

Process

दोस्तों हमे Network Marketing बिज़नेस में सफल होना है तो उसके Process को जानना बहुत ही जरुरी है I क्यूंकि शुरुआत में ज्यादह समझ नहीं आता है इसलिए धैर्य के साथ Process को समझते हुए काम करे I

Planning

दोस्तों कोई भी बिजनेस में सफल होने के लिए उसकी प्लानिंग करनी बहुत ही जरुरी होती है आप बिना किसी Planning के कोई भी बिजनेस को अच्छे से नहीं कर सकते । और अगर आप किसी बिजनेस हो या कोई भी काम को अगर धैर्य के साथ दिल से मेहनत करेंगे तो आप बहुत जल्द सफल हो सकते हैं

Network Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Network Marketing एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप किसी Marketing कंपनी को ज्वॉइन करके लोगो को अपने प्रोडक्ट को बेचना होता है और आपको उस प्रोडक्ट को बेचने पर कमीशन मिलता है।

इस बिजनेस में आप अपने नीचे दूसरे लोगो को भी जोड़ते है और उसके बाद अगर वो भी किसी को प्रोडक्ट को बेचते है तो आपको उसका कमीशन भी मिलता है।

इस Marketing बिजनेस में आपको अपने प्रोडक्ट के कमीशन के साथ-साथ आपके द्वारा जोड़े गये जीतने भी लोग इस प्रोडक्ट को बेचेंगे उसका कमीशन भी आपको मिलेगा। और जब आप Network Marketing के एक्सपर्ट को करने में वेएक्सपर्ट बन जाएंगे तो महीने के लाखो आसानी से कमा लेंगे।

Network Marketing के क्या फायदे है?

ऐसे तो Network Marketing के बहुत सारे फायदे है लेकिन कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार है I

कम Investment में इस Business से जुड़ सकते है 

आप कोई भी छोटा से छोटा Business शुरु करते है तो उसमे कम से कम तो ₹50,000 से ₹60,000 तो लग ही जायेगा लेकिन Network Marketing में बहुत ही कम पैसो से आप Business को शुरू कर सकते है।

इस Business को Part Time कर सकते है 

अगर आप Student या Housewife है तो भी दिन में 2 से 3 घंटे काम करके भी इस Business को कर सकते है I और पैसे कमा सकते हैं।

आपकी Skills बेहतर हो सकती है 

अगर इस Network Marketing में आप निरंतर काम करते रहते है तो आपका पहनावा , बोल चाल बहुत ही बेहतर हो जाता है I क्योंकी इसमें बहुत से लोग काम करते हैं और एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। जिसकी वजह से आप की Skills बेहतर हो जाति है।

Passive Income कर सकते है 

इस Network Marketing में जब आपके पास  एक अच्छी Team हो जाती है और आप इस Marketing को अच्छे से सिख जाते हैं तो उसके बाद कुछ घंटे भी काम करके अच्छे पैसे कमा सकते है I

Network Marketing के क्या नुकसान है?

  • दोस्तों Network Marketing में सिर्फ फायदे ही नहीं होते है कुछ नुकसान भी होते है जो इस प्रकार है I
  • सही Company नहीं मिलना दोस्तों बहुत सी कंपनी शुरुआत में बहुत से दावे करती और बाद में पैसे लेकर भाग जाती है I
  • इसमें शुरू में Online कम और Offline यानी Face to Face कस्टमर को ज्यादह मिलना और समझाना पड़ता है I
  • दोस्तों इस Network Marketing में शुरुआत में बहुत ज्यादह Time देना होता है 2 से 3 साल तो लग ही जाते है I लेकिन जैसे जैसे लोग जुड़ते जाते है उसके बाद पैसे भी आने लगते है और म्हणत भी कम करना होता है I

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने बताया Network Marketing Kya Hai? Network Marketing Se Paise Kaise Kamaye और ये कैसे काम करता है , इससे लोग लाखो कैसे कमा रहे है , इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है। उम्मीद करते है की आपको अच्छे से समझ आ गया होगा I फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट के जरिये पूछ सकते है I और अगर यह लेख आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें I

FAQs

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत कब हुई थी ?

Network Marketing की शुरुआत 1945 में डॉक्टर कॉर्ल रेनवर्ग द्वारा की गई I

नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को कैसे जोड़े ? 

हमें Network Marketing में लोगो को जोड़ने के लिए कंपनी का जो भी प्लान है उसको समझना और लोगो को अच्छे से समझाना I

नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए जाते हैं ?
Network Marketing बिज़नेस से पैसा कमाने के लिए किसी company से जुड़कर उसके Product को बेचना होता है और इसके बदले में कंपनी आपको Commission देती है I

Leave a Comment