2023 में जाने की Password Kya Hai | Password Meaning in Hindi पूरी जानकारी

दोस्तों आज के इस डिजिटल दुनियाँ मे अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो Password का नाम तो सुना ही होगा पर क्या आपको पता है की Password Kya Hai आप मोबाईल हो या कंप्युटर में जो भी अनलाइन काम कर रहे है किसी वेबसाईट पर या किसी सोशल मीडिया अकाउंट हो उसमे जो भी Data होता है उस Data को सुरक्षित करने के लिए Password की जरूरत पड़ती है ।

इस लेख में हम आपको Password Kya Hai ,Password Meaning in Hindi और पासवर्ड क्यों जरूरी होता है, पासवर्ड क्या काम आता है और एक अच्छा और मजबूत Password कैसे बनाए इसकी पूरी जानकारी विषतार से बताएँगे।

Password Kya Hai? – What is Password in Hindi

पासवर्ड एक Secret यानि गुप्त शब्द होता है जिसका उपयोग किसी भी प्रकार की जानकारी को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। आज के समय में पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है हर काम इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन होता जा रहा है।

आपने देखा होगा की जब हम कोई भी ऑनलाइन काम करते है तो उसे Acces करने के लिए एक User ID और Password दिया जाता है ताकि हम जो भी काम कर रहे उसे कोई दूसरा Access न कर सकें।

Password का उपयोग जयदहतर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किया जाता है। क्योंकि हम जो भी काम कर रहे वह किसी को मालूम न हो और हमारा Data सुरक्षित रहे।

Read Also👉 UTR Number Kya Hota Hai

पासवर्ड क्यों जरूरी होता है और पासवर्ड क्या काम आता है?

दोस्तों अगर आप इंटरनेट के द्वारा कोई भी काम करते है तो उसके लिए Password बहुत जरुरी होता है। जानते है की आज के इस डिजिटल दुनिया में लाखो करोड़ो लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे है I 

क्या आप जानते है की उनमे लाखों Hackers ऐसे भी होते हैं। जो आपके पर्सनल Data को चुराना चाहते है ताकि वो किसी ब्लैक मारकेट में वह Data को बेच कर करोड़ो रुपये कमा सकें। बहुत से लोग इंटरनेट पर नए होते है और उन्हें ये सब की जानकारी नहीं होती है वो Hacking और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते है।

रियल लाइफ में कुछ ऐसे केस भी होते है जो की आपके मोबाइल हो या कंप्यूटर जिनमे मजबूत पासवर्ड न होने के कारन आपके डाटा जैसे , फोटोज , वीडियोस , डाक्यूमेंट्स जैसे डाटा को चुरा करके ब्लैकमेल किया जाता है और उसके बदले में बहुत ज्यादह पैसे मांगे जाते है।

अगर आप यह गलती नहीं करना चाहते तो अपने मोबाइल हो या कंप्यूटर और उसमे जो भी काम करते है और Hacking से बचना चाहते है तो हर अकाउंट का  मजबूत पासवर्ड जरूर लगाएं।

एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं?

एक मजबूत पासवर्ड बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है इसे आप आसानी से बना सकते हैं। आपको मजबूत Password बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को Follow करें।

Step -1 किसी भी अकाउंट का Password बनाने के लिएआपको सबसे पहले यह ध्यान रखना होगा की Password थोरा लंबा बनाए कम से कम 12 अंक का होना चाहिए ।

Step -2 और उसके बाद कोई भी कम से कम एक बड़े अक्षरों ( Capital Letter ) का पर्योग करें

Step -3 उसके बाद स्पेशल कैरेक्टर ( !@#$%^&* ) का प्रयोग करें।

Step -4 उसके बाद आप किसी नंबर का प्रयोग कर सकते है। 

Step -5 ऊपर दी गई जानकारी से अपना एक खुद का कॉम्बिनेशन बनाएं की कोई दूसरा इसका अनुमान नहीं लगा सके I

उदाहरण के लिए : Infrort@658766 इस तरह से आप अपना एक मजबूत Password बना सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों इस लेख में आपने सीखा की Password Kya Hai और पासवर्ड क्यों जरूरी होता है, पासवर्ड क्या काम आता है और एक अच्छा और मजबूत Password कैसे बनाए हमने इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिस की है फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट करके पूछ सकते है और यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

FAQs

पासवर्ड को हिन्दी में क्या कहते हैं?

पासवर्ड को हिन्दी में कुंजिका शब्द या फिर सांकेतिक शब्द कहा जाता है।

भूला हुआ पासवर्ड कैसे जाने?

अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो वहां पर Forgot Password ऑप्शन होता है जिसका का उपयोग कर के आप Password को Reset कर करके नया Password बना सकते है I 

इनकरेक्ट को पासवर्ड हिंदी में क्या कहते हैं?

इनकरेक्ट पासवर्ड को हिंदी में गलत पासवर्ड कहते है।

मेरा पासवर्ड क्या है?

आप जब किसी अकाउंट बनाते है तो उस समय जो पासवर्ड बनाते है वह पासवर्ड आपको मालूम होना चाहिए अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए तो गूगल से या फॉरगेट पासवर्ड करके नया पासवर्ड बना सकते है।

पासवर्ड का मतलब क्या होता है?

पासवर्ड का मतलब हिंदी में गुप्त शब्द या कूटशब्द कहते हैं। गुप्त शब्द या कूटशब्द उसे कहते है जिसके बारे में सिर्फ आप जानते हैं  जो  Secret होता है । आसान भाषा में इसे पासवर्ड कहा जाता है।

Leave a Comment