Paytm Postpaid Kya Hai 2024 -What Is Paytm Postpaid

Hello दोस्तों हमारे इस नई लेख में आपका स्वागत है दोस्तों अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते है तो Paytm के अंदर एक Paytm Postpaid का Feature होता है। क्या आप जानना चाहते है की ये Paytm Postpaid Kya Hai? तो उम्मीद करते है की इस लेख को पढ़ कर आप अच्छे से जान जायेंगे।
इस लेख में Paytm Postpaid Kya Hai ? Paytm Postpaid Kaise Kam Karta Hai ? Paytm Postpaid Activate कैसे करे?Paytm Postpaid के क्या फायदे है? Paytm Postpaid की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

Paytm Postpaid Kya Hai ? – Paytm Postpaid कैसे काम करता है?

दोस्तों Paytm Postpaid एक तरह की डिजिटल Credit सेवा है जिसे आप Credit Card की तरह Use कर सकते है Paytm Postpaid का इस्तेमाल डिजिटल Payment के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने पर किसी तरह का कोई अमाउंट नहीं लगता इसमें 60000 तक की Limit होती है। और आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की Paytm Postpaid काम कैसे करता है और इसका उपयोग कैसे करे। एक उदहारण ले कर समझते है की ये कैसे काम करता है

मान ले की आपको बिजली का बिल 5000 जमा करना है और आपके पास पैसे नहीं है तो अगर आपने Paytm Postpaid को Activate किया है तो बिना कोई एक्स्ट्रा अमाउंट के आप जमा कर सकते है। बस आपको एक महीने के अंदर Use किये हुए अमाउंट को जमा करना होता है नहीं तो कुछ Penality Charges लग जाते है। मैक्सिमम चार्ज 750 है ये निर्भर करता है की आपने कितना अमाउंट Use किया है।

Paytm Postpaid Activate कैसे करे?

दोस्तों Paytm Postpaid को Activate करना बहुत ही आसान है। अगर आपने KYC की हुई है तो और भी ज्यादह आसान हो जाता है Paytm Postpaid को Activate करने के लिए निचे दी हुई Steps को फॉलो करे।

Read More👉Whatsapp About Lines In Hindi

Paytm Postpaid Activate Kaise Kare

#Step-1 सबसे पहले अगर Paytm डाउनलोड नहीं है तो उसे Playstore से डाउनलोड करे।

#Step-2 डाउनलोड करने के बाद Paytm को Open करे और Mobile Number से पासवर्ड और पिन के द्वारा Register करे।

#Step-3 रजिस्टर करने के बाद Paytm के Homepage में Paytm Postpaid दिख रहा होगा उस पर Click करे।

#Step-4 Paytm Postpaid पर Click करने के बाद Pan Card का नंबर , Date Of Birth और Email Id डाल कर Verify करे Verify होने पर आपका नाम दिखेगा अगर नाम सही है तो Proceed पर Click कर दे।

#Step-5 उसके बाद Pan Number से ये Verify करके चेक करेगा की आपको ये सुविधा मिल सकती है या नहीं।

#Step-6 अगर आपका account का Record अच्छा रहा तो आपको 60,000 तक की अमाउंट मिल सकती है बिना कोई बयाज के बस आपको एक महीने में इसे चुकाना होता है। अगर एक महीने में नहीं चूका पाए तो कुछ Penality Charges लग जाते है। मैक्सिमम 750 तक लग जाती है ये निर्भर करता है की आप कितना अमाउंट Use कर रहे है।

Paytm Postpaid जब Activate हो जाए तो पासबुक में जा कर अमाउंट देख सकते है अगर पासबुक में अमाउंट नहीं दिख रहा तो इसका मतलब Paytm Postpaid अकाउंट Activate नहीं हुआ है।

Paytm Postpaid का इस्तेमाल कहाँ कर सकते है?

दोस्तों Paytm Postpaid का इस्तेमाल डिजिटल Payment के लिए किया जाता है Paytm Postpaid का इस्तेमाल बहुत सी जगहों पर किया जाता है। जैसे , Mobile Recharge, Dth Recharge, Electricity Bill, Flight Tickets, Bus Ticket, Train Tickets, Hotel Booking, Online Shopping इत्यादि।

Paytm Postpaid के क्या फायदे है?

  • दोस्तों Paytm Postpaid में 60,000 तक खर्च कर सकते है।
  • इसमें अगर एक साथ खर्च किये हुए अमाउंट को नहीं चूका सकते तो इसका किश्त भी बनवा सकते है।
  • इसमें ब्याज नहीं लगता है अगर आप 1 महीने तक खर्च की गई अमाउंट को चूका देते है।
  • Paytm Postpaid में डिजिटल Payment की सुविधा होती है

Conclusion

दोस्तों इस लेख में Paytm Postpaid Kya Hai ? Paytm Postpaid Kaise Kam Karta Hai ?Paytm Postpaid Activate कैसे करे ?Paytm Postpaid के क्या फायदे है ? Paytm Postpaid की सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिस की है उम्मीद करते है की आपको यह लेख पसंद आयी होगी फिर भी अगर कोई सवाल हो तो Comment के द्वारा पूछ सकते है।

FAQs

क्या मैं पेटीएम पोस्टपेड से पैसे निकाल सकता हूं ?

दोस्तों Paytm Postpaid एक तरह की डिजिटल Payment सेवा प्रदान करती है इससे Mobile Recharge , Dth Recharge , Train Ticket , Flight Ticket या Online Shopping इत्यादि में किया जाता है आप सीधे Paytm Postpaid से Bank Accout में पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकते।

लिमिट कैसे बढ़ाएं?

अगर आप Paytm Postpaid की Limit बढ़ाना चाहते है तो Use किये हुए अमाउंट को समय-समय पर भुगतान करना होता है इससे आपकी Paytm Postpaid की Limit बढ़ने के Chance बढ़ जाते है I

Leave a Comment