[₹40 हजार महीना] घर बैठे Quora Se Paise Kaise Kamaye 2023 में

दोस्तों आज के समय में अगर आपके पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आसानी से पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से प्लेटफॉर्म है इसमें से ही एक Quora है। Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां Quesion Answer करके आप घर बैठे महीने के ₹40,000 आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि आप को अच्छे से समझ आ सके I

Contents hide

Quora Kya Hai? – What is Quora in Hindi

दोस्तों Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी Question करके उसका Answer प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा आप अपना एकाउंट बना कर लोगो द्वारा पूछे गए Question का Answer भी कर सकता है

Quora दुनियां की सबसे बड़ी Forum साइट है इसमें हर महीने 300 मिलियन से भी ज्यादह ट्रैफिक आते हैं और प्रतिदिन इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।

Quora की स्थापना Charlie Cheever द्वारा 2009 में हुई थी और 21 जून 2010 में इसे जनता के लिए उपलब्ध कराया गया था। अब Quora में Monitization भी उपलब्ध है जिससे लोग बहुत सारे पैसे भी कमा रहे हैं अगर आप भी Quora Se Paise Kaise Kamaye जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

Quora से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Quora से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजों का होना जरूरी है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सके।

  • सबसे पहले आपके पास मोबाइल , लैपटॉप  या कम्प्यूटर होना चाहिए।
  • उसके बाद आपको Quora का एकाउंट होना चाहिए जिसे आप डायरेक्ट Quora के वेबसाइट या Quora App इंस्टॉल करके उसमें बना सकते हैं।
  • उसके बाद आपको कंसिस्टेंसी के साथ धैर्य रखकर कम से कम 2 से 3 महीने काम करना होगा।
  • ये कुछ जरूरी चीजें थी जो आपके पास होनी ही चाहिए। आगे जानते हैं कि Quora से पैसे कैसे कमाए।

Quora Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों Quora से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। हमने नीचे बहुत से तरीके बताएं हैं बस आप किसी एक तरीके को भी अच्छे से मन लगाकर करते हैं तो आप Quora से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Quora Space के द्वारा पैसे कमाए

दोस्तों 2018 में Quora ने Quora Space के नाम से एक फीचर को लॉन्च किया। जहां पर किसी भी विषय पर Question के Answer किए जाते हैं। Quora Space एक ग्रुप की तरह है जिसमें उस विषय से रुचि रखने वाले लोग जुड़ जाते हैं।

आप Quora पर कोई भी विषय जिसमें आप रुचि रखते हैं उस विषय पर अपना एक Quora Space बना लें। उसमें लगातार अपने विषय से संबंधित अच्छी-अच्छी पोस्ट करें I

जब आपके Space में फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे तो आपका एकाउंट मोनेटाईज हो जाएगा तब आपके पैसे आने लगेंगे और उसके बाद जैसे 10$ dollar आ जाएंगे आप अपना बैंक एकाउंट लिंक करके पैसे ले सकते हैं। इस तरह आप Quora Space से पैसे कमा सकते हैं I

Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए?

Quora Partner Program कुछ साल पहले ही लॉन्च हुआ है इस Partner Program में सवालों के जवाब देने होते हैं। जिसके बदले आपको पैसे दिए जाते है ।अगर आप चाहते है कि Quora आपको Partner Program के लिए Invite करे तो आप को Quora पर एक्टिव रहना पड़ेगा। और लोगो द्वारा पूछे गए प्रश्न का Quora के नियम कानून के हिसाब से सही सही Answer देना होगा।

जब Quora को लगेगा की आपके दिए गए सवाल जवाब का Views ज्यादह आने लगते हैं और लोग कमेंट और शेयर करने लगते हैं और Quora को लगता है की आपके दिए गए सवाल जवाब लोगो को पसंद आ रहे तब Quora आपको Partner Program के लिए Invite करेगा। उसके बाद आप Quora के Partner Program को Join करके पैसे कमा सकते हैं।

वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए

Quora पर लाखों करोड़ों लोग सवाल जवाब करते हैं अगर आप के वेबसाईट पर ट्रैफिक नहीं आ रहे तो आप Quora से अपने वेबसाईट पर ट्रैफिक लाकर Google Adsense के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Quora से अपने वैबसाइट पर ट्रेफिक लाने के लिए आपको Quora पर अपने वेबसाईट का Link डालना होगा। और आप Link डायरेक्ट नही डाल सकते आपको Quora पर अपने वेबसाईट के Niches से संबंधित प्रश्न को ढूंढना पड़ेगा और अच्छे से प्रश्न का जवाब दे कर Link डाल सकते हैं।

जब Link पर क्लिक करके लोग आपके वेबसाइट पर आएंगे तो आपके वेबसाइट पर डायरेक्ट ट्रैफिक आने लगेगा। उसके बाद आपको Google Adsense से पैसे आने लगेंगे।

E-Books बेचकर पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको किसी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय में E books बना कर Quora पर बेच सकते हैं बहुत से ऐसे लोग हैं जो Quora पर E Books के बारे में Search करते हैं।

ऐसे में आप E Books से संबंधित पूछे गए प्रश्न का जवाब दे सकते हैं और वहां पर अपने E Books का Link डाल दें जब भी कोई व्यक्ति आपके दिए हुए Links से E-Book को खरीदेगा तो आपको पैसे मिलते रहेगें। इस प्रकार आप E-Books से पैसे कमा सकते हैं ।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो Quora एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। बहुत सारे लोग Quora से Affiliate Marketing करके पैसे कमा रहे हैं।

आप जानते ही हैं की Quora एक Quesion Answer वेबसाइट हैं यहां Affiliate Marketing से संबंधित भी बहूत से सवाल पूछे जाते हैं। ऐसे में आप उन सवालों के जवाब दे सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के Link को डाल सकते हैं।

उसके बाद कोई भी व्यक्ति आपके Affiliate Link से कुछ भी खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको मिलता रहेगा। इस प्रकार आप Quora द्वारा Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Quora Account Sell करके पैसे कमाए

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको Organic Traffic वाले Quora एकाउंट की जरुरत पड़ती है ।अगर आपके Quora अकाउंट पर अच्छे Followers हैं और आपको Quora एकाउंट को Grow करना आता है तो आप इसे Sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

इस लेख में हमने Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है उम्मीद करते हैं की यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल और यूजफुल रही होगी और आप Quora से पैसे कमा पाएंगे। फिर भी अगर आपके मन में इस लेख संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

FAQs

एक दिन में Quora पर कितने सवाल पूछ सकते हैं?

Quora पर आप एक दिन में दस बार ही सवाल पूछ सकते हो अगर 10 से ज्यादह सवाल करने हो तो आपको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा।

Quora Space से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

Quora Space में जब 10$ हो जाते हैं तो आप Quora Space से अपने बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Quora Partner Program को कब ज्वाइन कर सकते हैं?

Quora पर जब आपके द्वारा किए गए सवाल जवाब पर 1 लाख से ज्यादह Views आ जाते हैं तो Quora आपको Partner Program के लिए Invitation देता है उसके बाद आप इसे Join करके पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment