Sensor Kya Hota Hai | सेंसर की पूरी जानकारी

दोस्तों सेंसर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसका प्रयोग आज के समय में तेज़ी से बढ़ रहा है। आपके मोबाइल फोन में, टी.वी में, गाडियों में, यहां तक कि दरवाजे, खिड़की और पंखों में भी सेंसर्स का इस्तेमाल होता है। इस लेख में मैं आपको Sensor Kya Hota Hai, सेंसर का क्या कार्य होता है,सेंसर कितने प्रकार के होते हैं सेंसर के क्या फायदे और नुकशान है आदि जैसी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताऊंगा।

Contents hide

सेंसर क्या होता है? – Sensor Kya Hota Hai in Hindi 

जैसे हमारे मानव शरीर में कई इंद्रियाँ होती हैं, उदाहरण के लिए आँखें दूरी, रंग, गति आदि को महसूस करती हैं, कान सुनने के लिए होता है, जीभ स्वाद को महसूस करने के लिए होता है ठीक वैसे ही यांत्रिक दुनिया में कई सेंसर होते हैं जो मानव इंद्रियों के समान कार्य करते हैं, वे बाहरी वातावरण से चीजों को महसूस करते हैं और डेटा के रूप में रिकॉर्ड करते हैं और फिर उसे आगे की प्रक्रिया के लिए भेजते हैं, फिर अंततः डिवाइस तदनुसार प्रतिक्रिया करता है।

सेंसर का क्या काम होता है? 

सेंसर एक ऐसा डिवाइस है जो आपकी रोज मर्रा की जिंदगी में पल पल इस्तेमाल में आता है मगर आप इसके काम को समझ नहीं पाते हैं, आपके मोबाईल की लाइट अपने आप जल जाना, अंधेरा होने पर चौराहों पर लगी स्ट्रीट लाइट आपने आप जल जाना, आपकी गाड़ी का दरवाजा पास जाने पर अपने आप खुल जाना, धूप में मोबाईल की ब्राइटनेस का अपने आप बढ़ जाना यह सब कार्य जो अपने आप होता हुआ हमें दिखाई देता है वास्तविकता में वह सभी काम सेंसर ही कर रहा होता है।

सेंसर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी भी बाहरी एनवायरमेंटल कंडीशन (पर्यावरण की स्थिति) को माप लेता है और उसे रिकॉर्ड करने का काम करता है, चीजों को रिकॉर्ड करने के बाद उस जानकारी को माइक्रो-कंट्रोलर के पास भेजता है फिर माइक्रो-कंट्रोलर उस जानकारी को आगे की प्रक्रिया के लिए जब भेजता है तब कोई भी डिवाइस, मशीन या टूल उस जानकारी के अनुसार प्रतिक्रिया देता है।

सेंसर कितने प्रकार के होते हैं? – Types of Sensor in Hindi

वैसे तो अनेकों प्रकार के सेंसर्स होते हैं मगर प्रमुख तौर पर आपको 10 प्रकार के सेंसर्स देखने को मिलेंगे जो नीचे दिए गए हैं –

  1. टेम्परेचर सेंसर (Temperature Sensor)
  2. प्रेशर सेंसर (Pressure Sensor)
  3. प्रॉक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor)
  4. लेवल सेंसर (Level Sensor)
  5. एक्सीलरोमीटर सेंसर (Accelerometer Sensor)
  6. गायरोस्कोप सेंसर (Gyroscope Sensor)
  7. ऑप्टिकल सेंसर (Optical Sensor)
  8. ह्यूमिडिटी सेंसर (Humidity Sensor)
  9. गैस सेंसर (Gas Sensor)
  10. इंफ्रारेड सेंसर (Infrared Sensor)

टेम्परेचर सेंसर क्या होता है ? (Temperature Sensor Kya Hota Hai)

टेम्परेचर सेंसर को लिक्विड कोल्ड इंजन में थर्मोस्टेट वाल्व के पास शीतलक मार्ग (Coolant Passage) में लगाया जाता है, टेंपरेचर सेंसर इंजन के कूलेंट के टेंपरेचर को सेंस करता है फिर इस डेटा को वो भेजता है ECU (Engine Control Unit) में जिससे ECU को पता चलता है कि उस वक्त इंजन का टेम्परेचर कितना है, टेम्परेचर सेंसर का रेजिस्टेंस कूलेंट के टेम्परेचर के हिसाब से बदलता रहता है।

कूलेंट का टेम्परेचर बढ़ने पर टेम्परेचर सेंसर का रेजिस्टेंस कम होता है। ECU एक संदर्भ इकाई भेजता है टेम्परेचर सेंसर को फिर इस इकाई में जो भी उतार-चढ़ाव होता है उसके हिसाब से ECU को इंजन का टेंपरेचर पता लगता है। इंजन के टेम्परेचर पर ही वायु ईंधन अनुपात, ईंधन इंजेक्शन का समय, प्रज्वलन का समय आदि जैसी जरूरी चीजें निर्भर करती हैं, इसी  लिए इंजन के टेंपरेचर को बनाए रखने का ही काम होता है टेम्परेचर सेंसर का।

प्रेशर सेंसर क्या होता है ? (Pressure Sensor Kya Hota Hai)

प्रेशर सेंसर एक उपकरण है जिसमें प्रेशर सेंसिंग तत्व शामिल होता है जो सेंसर पर लागू वास्तविक दबाव को निर्धारित करता है और इसे आउटपुट सिग्नल में परिवर्तित करता है। प्रेशर सेंसर का उपयोग मुख्य रूप से आप वायवीय, हाइड्रोलिक, वैक्यूम सिस्टम इत्यादि जगहों पर होता देखेंगे।

प्रॉक्सिमिटी सेंसर क्या होता है ? (Proximity Sensor Kya Hota Hai)

प्रॉक्सिमिटी सेंसर का काम बिना किसी भौतिक संपर्क के किसी अन्य वस्तु का पता लगाना होता है, यह संभव हो पाता है इलेक्ट्रो मैगनेटिक इंडक्शन की वजह से। प्रॉक्सिमिटी सेंसर का उपयोग मुख्य रूप से फोन, लैटॉप और अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होता है।

लेवल सेंसर क्या होता है ? (Level Sensor Kya Hota Hai)

जब आप ड्राइव पर जाने के लिए अपनी कार पर बैठते हैं तो आप अक्सर गाड़ी के गैस इंडिकेटर को देखते हैं जो एक प्रकार का लेवल सेंसर होता है, किसी भी चीज का स्तर मापने के लिए लेवल सेंसर का उपयोग होता है। रेफ्रिजरेटर में, बर्फ बनाने वाली मशीन में, कार आदि जैसी जगहों पर लेवल सेंसर का उपयोग होता है।

एक्सीलरोमीटर सेंसर क्या होता है ? (Accelerometer Sensor Kya Hota Hai)

एक्सेलेरोमीटर एक इलेक्ट्रो मैकेनिकल उपकरण है, यह यांत्रिक बल जैसे गति, कंपन और झटके को विद्युत सिग्नल में परिवर्तित कर सकता है जिसे मापा और रिकॉर्ड किया जा सकता है। एक्सीलरोमीटर सेंसर सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किए जाते है

गायरोस्कोप सेंसर क्या होता है ? (Gyroscope Sensor Kya Hota Hai)

मोबाईल फ़ोन में जिस प्रकार से एक्सीलरोमीटर सेंसर क्षैतिज, लंबवत कंडीशन की जानकारी देता है उसी प्रकार से गायरोस्कोप सेंसर एक एक डिग्री की जानकारी मोबाईल फ़ोन को देता है, आप यदि अपने फोन को बाईं दिशा में 2% घुमाएंगे, तो गायरोस्कोप सेंसर इसे समझ लेगा और आपके डिवाइस को सिग्नल भेज देगा I इस सेंसर का उपयोग मुख्य रूप से मोबाइल फोन में गेम खेलते समय होता है।

ऑप्टिकल सेंसर क्या होता है ? (Optical Sensor Kya Hota Hai)

एक ऑप्टिकल सेंसर प्रकाश ऊर्जा को विद्युत सिग्नल में परिवर्तित करता है। सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला ऑप्टिकल सेंसर फोटोडायोड है। आधार कार्ड मशीन, सेटेलाइट, ऐरोप्लेने जैसी जगह पर ऑप्टिकल सेंसर का उपयोग किया जाता है।

ह्यूमिडिटी सेंसर क्या होता है ? (Humidity Sensor Kya Hota Hai)

ह्यूमिडिटी सेंसर एक उपकरण है जिसका उपयोग कहीं भी मौजूद वाष्प या नमी की मात्रा को मापने के लिए किया जाता है इसका उपयोग एयर कंडीशनर में वातावरण को समझने और तापमान बनाए रखने के लिए किया जाता है।

गैस सेंसर क्या होता है ? (Gas Sensor Kya Hota Hai)

गैस सेंसर का उपयोग आमतौर पर कहीं भी मौजूद गैस के प्रकार का पता लगाने के लिए किया जाता है, लेकिन जब भी किसी कारखाने में गैस का कोई रिसाव होता है, तो एक चेतावनी संकेतक के रूप में कारखानों और आदि जैसी जगहों में इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है।

इन्फ्रारेड सेंसर क्या होता है ? (Infrared Sensor Kya Hota Hai)

इन्फ्रारेड सेंसर आमतौर पर सामने आने वाली किसी चीज़ का पता लगाने में उपयोग किया जाता है, इनका होटलों और कंपनियों में मोशन डिटेक्टर के रूप में व्यापक रूप से उपयोग किया जा रहा है जब भी आप किसी स्थान पर जाएं और वहां की लाइट अपने आप जल जाए तो यह कार्य इन्फ्रारेड सेंसर का ही होता है।

Read Also👉 Linux Kya Hai 

सेंसर के क्या फायदे हैं? 

सेंसर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जिसका कार्य मनुष्य के प्रत्येक कार्यों को सुलभ और सुचारू रूप से संपन्न कराना होता है, सेंसर ने इंसानों के कई कार्यों को बेहद आसान बना दिया है। सेंसर्स ने कुछ इस प्रकार से हमारे बीच अपनी जगह बना ली है कि अब बिना सेंसर की सहायता लिए मानव जीवन की गति धीमी हो जाती है।

सेंसर की सहायता से ही एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेकिंग सुचारू रूप से संपन्न होती है, सेंसर ने ही हमारी गाड़ियों को और अधिक सुरक्षित बना दिया, हर वक्त हमारे हाथ में रहने वाले मोबाइल फोन को तमाम सेंसर्स की मदद से बनाया जाता है, चिकित्सा उद्योग की आज के समय में सेंसर्स के बिना कल्पना भी नहीं करी जा सकती है।

सेंसर्स के क्या नुक्सान हैं? 

आज जहां सेंसर्स ने कई सारी चीजों को सुगम बना दिया है वहीं बड़ी सारी चीजों को दुर्गम भी बना दिया है सेंसर्स पर मानव इतना निर्भर होता जा रहा है की जो कुछ मूल भूत कार्य सभी मनुष्यों को आपातकालीन स्थिति के लिए मालूम होना चाहिए था, हम उसे भी नही सीख पा रहे हैं सिर्फ सेंसर्स पर निर्भर होते जा रहे हैं।

सेंसर भी एक प्रकार की टेक्नोलॉजी है, जिसकी वजह से उसके फेल होने या ठीक से काम न करने और मिसफंक्शनिंग आदि जैसी समस्याओं का डर सदैव बना रहता है, इसके इतर यदि सुरक्षा उद्देश्य के लिए पूरी तरह सेंसर पर निर्भर हो जा रहे हैं तो हमे यह बात नही भूलनी चाहिए की जिस मनुष्य ने खुद सेंसर को बनाया है वही मनुष्य सेंसर्स से बचने के उपाय भी खोज सकता है। सेंसर हमें सुविधाएं मोहय्या करता है परंतु हमें पूरी तरह से सेंसर्स पर निर्भर नही हो जाना चाहिए।

Conclusion

दोस्तों आज के समय में लगभग हर जगह सेंसर का उपयोग किया जा रहा है, अब हमारे लिए सेंसर के बिना दुनिया की कल्पना करना मुश्किल है । इसलिए आपके लिए Sensors के बारे में सबकुछ जानना जरूरी है इस लेख में हमने Sensor Kya Hota Hai से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकरियां देने की कोशिस की है। फिर भी आपके मन मे कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट करके पुछ सकते है और अगर आपको इस लेख से कोई ज्ञान प्राप्त हुआ है तोअपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

FAQs

सेंसर लगाने से क्या होता है?

सेंसर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो किसी भी प्रकार की गति, तापमान, दबाव और वस्तु की स्थिति को दिशा का पता लगाने के लिए किया जाता है। 

सेंसर के क्या उपयोग हैं?

दोस्तों सेंसर के उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है जैसे तापमान को मापना, , मौसम का पता लगाना, दूरी एवं दिशा का पता लगाना, ऊंचाई का पता लगाना आदि।

Leave a Comment