{ जाने आसानी से } Web Hosting क्या होता है इसके प्रकार? और वेब होस्टिंग की विशेषताएं। 

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Web Hosting क्या होता है इसके प्रकार के बारे में बताएँगे। आजकल बहुत से लोग Online पैसा कमाना चाहते हैं ऐसे में उनको Web Hosting Kya Hota Hai के बारे में जरूर से ज्ञान होना चाहिए क्यूंकि Online पैसे कमाने के लिए इस चीज़ का बहुत ही ज्यादह इस्तेमाल होता है। इसलिए हमने सोचा की आपको इस लेख में वेब होस्टिंग की पूरी जानकारी दी जाए। इस लेख को अंत तक जरुर पढें ताकि आपको इसकी पूरी जानकारी अच्छे से मील सके।

Hosting क्या होता है?

दोस्तों Hosting का इस्तेमाल Data को Host करने के लिए किया जाता है। एक Computer में आपका Files और Data को इसमें Host किया जाता है और यह Computer 24/7/365 दिन चालु रहता है जिससे की आप कभी भी अपने File और Data को Server की मदद से User Id और Password की मदद से Open कर सकते हैं। 

इस चीज़ का इस्तेमाल बहुत से चीज़ों के लिए होता है। जैसे Website के Data को Host करने के लिए, Application के Data को Host करने के लिए, या फिर अपना कोई Document को Host करने के लिए। यानी आप इसे एक Online Computer Storage Server भी समझ सकते हैं। 

Web Hosting Kya Hai in Hindi 

दोस्तों Web Hosting में Website को Host किया जाता है। यानी किसी भी Website का सारा Files जैसे Images, Videos, Audio या फिर Text Files को Store यानी Host किया जाता है। वो Online Computer को Web Hosting कहां जाता है। 

Web Hosting कितने प्रकार के होते हैं? 

दोस्तों Web Hosting मुख्य तौर पर पाँच प्रकार के होते हैं, आइये हम एक – एक कर के इन सभी Hosting के बारे में जानते हैं। 

  • Cloud Hosting 
  • Dedicated Hosting 
  • VPS Hosting 
  • Shared Hosting 
  • Free Hosting 

Cloud Hosting क्या होता है?

Cloud Hosting सबसे अच्छा Web Hosting होता है। इसमें आपका Files Multiple Server यानी Multiple Computer से Connected रहता है। ऐसे में आपका Website का अगर एक Computer ख़राब हुआ तो वह कई सारे Server से Connected रहने के कारन दूसरे Computer से आपका Files खुल जाता है। इसमें अच्छा बात यह होता है की आपका Website कभी भी बंद नहीं पड़ता है और हमेसा Fast चलता है। हालाँकि इसकी कीमत सबसे ज्यादा होता है। 

Dedicated Hosting क्या होता है?

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपने Website के Traffic और Storage के हिसाब से Hosting बनवाते हैं जिसमे वो ज्यादा चीज़ो को खरीदना नहीं पसंद करते हैं बल्कि वही चीज़ों को खरीदना चाहते हैं जितना जरूरत होता है। जैसे में Ram, Storage Device अपने हिसाब से खरीदना पसंद करते हैं। इसमें Client को अपना Single Computer मिलता है, और उसका Access सिर्फ एक Client के पास होता है। हालंकि यह Cloud Hosting से सस्ता होता है। 

VPS Hosting क्या होता है?

इसमें Dedicated Hosting को कई सरे Computer में Divide किया जाता है, जिसमे एक Computer पे कई सारे Client के Website Host रहते हैं। हालंकि यह Dedicated Hosting से सस्ता और थोड़ा कम अच्छा रहता है पर यह Shared Hosting से ज्यादा महंगा और अच्छा होता है। 

Shared Hosting क्या होता है?

Shared Hosting में VPS Hosting को कई सारे Parts में DIvide किया जाता है। Shared Hosting अभी तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाना वाला Hosting है। Shared Hosting में एक Computer में कई सारे Website को Host किया जाता है, जिससे की अगर आपके Website पर Traffic बहुत ज्यादा मात्रा में आने लगे तो फिर आपको धीरे – धीरे अपने Hosting को Upgrade करना पड़ेगा। 

Free Hosting क्या होता है?

यह सबसे कम Plan वाला Hosting होता है। इसमें आप अपने Website को Free में Host कर सकते हैं। हालाँकि इसमें आपको बहुत कम Feature मिलता है और इस पर काम करने के लिए आपको बहुत ज्यादा Computer का Knowledge सीखना पड़ेगा। हालंकि लाखों लोग Free Hosting का भी इस्तेमाल करते हैं और उनका Website काफी अच्छे से चलता है, मैं खुद अभी भी कई सारे Website को Free Hosting पर Host करता हूँ। 

Web Hosting कैसे खरीदें?

सबसे पहले अगर आप नए हैं और आप एक दम नया Website को Start करने वाले हैं तो मैं आपको Shared Hosting खरीदने का सलाह दूंगा, क्यूंकि Shared Hosting मॉए ; नए लोगो के लिए सबसे अच्छा Hosting होता है। हालाँकि आपको हम बता दें की Web Hosting हमेशा पहले कम वाला खरीदना चाहिए, और जब Website पर Traffic और Load बहुत ज्यादा बढ़ जाए तो Client को फिर VPS Hosting पर जाना चाहिए और फिर Dedicated और जब Website बहुत बड़ा बन जाए तब अंत में Cloud Hosting खरीदना चाहिए। 

कौन सी Company की Hosting अच्छी है?

बहुत सारे Company है जहाँ से आप Online Hosting खरीद सकते हैं, हालाँकि मैं आपको पाँच सबसे अच्छा Hosting Company के बारे में जानकारी निचे दे देता हूँ –

  • Hostinger
  • Hostgator
  • Bluehost
  • Namecheap
  • Cloud Ways

दोस्तों आप जब भी Hosting खरीदें तो आप यही पाँच में से या फिर आपको मैं एक निचे Image दे रहा हूँ इन्ही में से किसी एक Company से आप Hosting खरीदें, लेकिन Hosting खरीदने से पहले मैं आपको उसके अंदर के कुछ चीज़ो के बारे में बतला देता हूँ। 

{ जाने आसानी से } Web Hosting क्या होता है इसके प्रकार? और वेब होस्टिंग की विशेषताएं। 

दोस्तों आप कोई भी Hosting खरीदिये उसमे आप कुछ – कुछ चीज़ें जैसे पहला की उसका Customer Support बहुत अच्छा होना चाहिए। दूसरा की आपका Website हमेसा Fast चलना चाहिए, आपको SSL Certificate मतलब आपका Website का Security जरूर मिलना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात की आपको WordPress का Feature जरूर मिलना चाहिए। 

और इन सभी चीज़ों के Follow करते हुए मुझे जो सबसे अच्छा Hosting लगता है, वो है दोस्तों Hostinger Company की Hosting. मैं इस Company को अभी खुद दो साल से इस्तेमाल कर रहा हूँ और इसका मैंने दोनों Plan यानी Premium Hosting और Business Hosting को एक – एक साल इस्तेमाल किया हूँ। 

अभी मैं खुद Hostinger का Premium Web Hosting को इस्तेमाल कर रहा हूँ। और अभी मैं इस पर तक़रीबन 15 से ज्यादा Website को Host कर रहा हूँ और अभी हमारे पास दो Premium Web Hosting का इस्तेमाल कर रहा हूँ। हालाँकि मैं इस Comapny को नए लोगो के लिए सबसे अच्छा Hosting कंपनी मानता हूँ जो अभी एक दम Blogging Field में नए हैं। 

Hostinger का Hosting Plan कितने प्रकार के हैं?

Hostinger का Hosting का Plan आपको तीन तरह के मिलते हैं, पहला है Single Shard Hosting Plan जिसमे आप मात्र एक Website को Host कर सकते हैं पर आपको Domain अलग – अलग से खरीदना पड़ेगा, तो मैं इस Plan को तो किसी को भी खरीदने के लिए सलाह नहीं दूंगा। दोस्तों अगर आप यह Hosting खरीदते हैं तो आपको लगभग ₹2251 रुपया लगेगा। 

दूसरा Plan है Premium Hosting का Plan इसमें आपको एक Domain साथ में Free में मिलता है और इसमें आप तक़रीबन 100 Website को Host कर सकते हैं और लगभग जितने भी वैसे लोग है जिनका Website एक दम नया है और उनका Traffic बहुत कम है वो इस Hosting Plan का ही इस्तेमाल करते हैं। दोस्तों अगर आप यह Hosting खरीदते हैं तो आपको लगभग ₹3242 रुपया लगेगा। 

तीसरा Plan है Busienss Hosting Plan दोस्तों ये Hosting आपको तब खरीदना चाहिए जब आपको Website बहुत बड़ा बन जाए और हर महीने आपके Website पर मिलियन में ट्रैफिक आने लगे। तब आपको यह Hosting की  जरूरत प पड़ेगी, अन्यथा आप बेकार में ही इतने महंगे Plan वाले Hosting का इस्तेमाल नहीं करें। दोस्तों अगर आप यह Hosting Plan खरीदते हैं तो आपको लगभग ₹4658 रुपया लगेगा। 

दोस्तों मैंने आपको जितना भी Plan बताया है वो 12 महीने के लिए यानी 1 साल के लिए खरीदते हैं तो आपको यह कीमत पड़ेगी। हालाँकि अगर आप किसी का Affiliate Code का इस्तेमाल करेंगे तो आपको और भी कम यानी 10% की छूट मिलेगी। 

Free में Website Start कैसे करें?

दोस्तों अगर बीना पैसे लगाए ब्लॉग वेबसाइट को शुरु करना चाहते हैं तो उनके लिए मैं यह Article लिखा हूँ की – Free में Website कैसे बनाये? आप यह Article जरूर पढ़े, इससे आप Free में एक Website बना पाएंगे। दोस्तों यह Blog को आप जरूर अपने दोस्तों और Blogging Community में शेयर कीजिये ताकि बहुत से बेरोजगार लोग Blogging सिख सके और इससे पैसे कमा सके। 

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको Web Hosting क्या होता है इसके प्रकार? और वेब होस्टिंग की विशेषताएं। इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपका इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप Comment करके पूछ सकते हैं। और यह जानकारी आपके लिए अच्छी रही हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।

Leave a Comment