आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

Whatsapp Channel Delete कैसे करें? दोस्तों कुछ दिन पहले Whatsapp ने एक ऐसा Features लाया था, जिससे की Messaging App की दुनिया में तहलका मच गाया था। ददरअशल Whatsapp ने अपने सभी User के लिए Telegram की तरह ही मिलता – जुलता Whatsapp Channel का Feature बनाया था। ऐसे में कई लोगो ने बस इस Features का इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp Channel को बनाया था।

लेकिन अब अगर ऐसे में आप किसी भी कारन वश, अपना Whatsapp Channel Delete करना चाहते हैं। तो आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp Channel Delete करने का सम्पूर्ण Steps को बताया है। आप बस निचे दिए गए Steps को धयान से Follow करें, और फिर आप Whatsapp Channel को Delete कर पाएंगे।

Whatsapp Channel Delete कैसे करें? Steps –

दोस्तों Whatsapp Channel Delete करने के सभी Steps को Photo में बतलाया है। आप इन सभी Steps को ध्यान से एक – एक करके, अपना  Whatsapp Channel को Delete कर सकते हैं। आइये हम जानते है की सबसे पहला Steps क्या है Whatsapp Channel को Delete करने का।

सबसे पहले आप अपने Mobile में Mobile Data को Open कर ले या फिर आप किसी का भी Wifi Connection की मदद से अपने Mobile को Internet से Connect कर दें।  

उसके बाद आप अपने Mobile में Whatsapp Icon को Open कर लें, आप अगर Whatsapp Business या फिर Normal Whatsapp App में से किसी को भी Open कर सकते हैं।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

उसके बाद आप Updates के Section में चले जाइये। Update Section में जाने के लिए आप सबसे पहले Whatsapp को Open कर लें। और उसके बाद Top Menu में Chat के बगल वाले Update के Option पर Click कर दीजिये।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

जैसा की आप इस Figure में देख रहे हैं की हम लोग अब Whatsapp Status और Whatsapp Channel के Features वाले Section पर आ गए हैं और यहाँ से ही हम अपने Whatsapp Channel के सभी Option को Manage कर सकते है। यही पर हम अपना नया Whatsapp Channel को बना सकते हैं और अपना पुराना वाला Whatsapp Channel को Delete कर सकते हैं।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

जिस भी Whatsapp Channel को आपको Delete करना है आप उस Whatsapp Channel को Select कर लें और फिर आप उस Whatsapp Channel के Dashboard के अंदर चले जाइये। और फिर आप Right Corner में Three Dots यानी तीन बूंदी वाले Point के Option के ऊपर Click कर दें।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

यहाँ पर आप अपने Whatsapp Channel के सभी Basics Setting के Option को Edit कर सकते हैं और यहाँ से ही आप अपने Whatsapp Channel को Delete कर सकते हैं। आप अपने Whatsapp Channel के Screen को हलका ऊपर कर लीजिये, जिससे की आप Whatsapp Channel को Delete कर सकते हैं।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

जैसा की आप देख रहे हैं की जैसे ही मैंने Whatsapp Channel को ऊपर किया मुझे Whatsapp Channel Delete करने का Option आ गया। अब मैं अपने Whatsapp Channel को Delete करने के लिए Delete Channel के Option पर Click कर दें।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

उसके बाद आपको Whatsapp Channel को Delete करने का एक बार फिर से पूछा जायेगा, जिसमे आपको यह बतलाया जाएगा की अगर आप अपना Whatsapp Channel को Delete करते हैं तो फिर आपका सारा Followers और Post, पूरी तरह से Permanently Delete हो जायेंगे।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

जैसे ही आप Whatsapp Channel Delete के Option पर Click करेंगे आपको अपना Mobile Number दर्ज करना पड़ेगा Double Verification के लिए। आप अपना Mobile Number को दर्ज कर दें जिससे की आपका Whatsapp Channel Delete हो जाएगा।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

ये देखिये, जैसा की मैं अपना Number जैसे ही डालूंगा और Delete के Option पर Click करूँगा, वैसे ही मेरा Whatsapp Channel का Delete का Option आ जायेगा। आप Whatsapp Channel में अपना Number दर्ज कर के Verification कर के अपना Whatsapp Channel Delete कर सकते हैं।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

देखिये दोस्तों जैसे ही हमे Delete Channel के Option पर Click किया वैसे ही मेरा Whatsapp Channel, Delete होने के Processing में लगा हुआ है। और महज कुछ Seconds में हमारा Whatsapp Channel पूरी तरह से Delete हो जाएगा।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

जैसा की आप देख रहे हैं दोस्तों की मेरे Whatsapp में एक Notification आया की मेरा Whatsapp Channel अब पूरी तरह से Delete हो गया है और अब मेरे Account में कोई भी Whatsapp Channel नहीं है। और मैं सिर्फ दूसरे Whatsapp Channel को Join कर सकता हूँ।

आसानी से Whatsapp Channel Delete कैसे करें? | How to Remove Whatsapp Channel Option

अगर आप दोबारा Whatsapp Channel बनाना चाहते हैं तो आप + के Icon पर Click कर के अपना दोबारा Whatsapp Channel बना सकते हैं। और फिर आप कभी भी इसी Steps को Follow कर के अपना Whatsapp Channel को Delete कर सकते हैं।

Read Also: Whatsapp Channel कैसे बनाये | Create Whatsapp Channel in 2023

Conclusion

दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको Whatsapp Channel Delete कैसे करें? के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को बतलाया है। दोस्तों Whatsapp Channel को Delete करने में अगर आपको कोई भी परेशानी हो रही है तो आप Comment करके जरूर बताये, हमआपकी मदद जरूर करेंगे। हमारा यह लेख अगर आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

FAQ

क्या Whatsapp Channel Delete करने से Whatsapp Account भी Delete हो जाएगा?

जी नहीं दोस्तों, आपका Whatsapp Channel Delete करने से आपका Whatsapp Account बिलकुल भी Delete नहीं होगा। बल्कि सिर्फ आपका Whatsapp Channel Delete होगा और आपके जितने भी Followers है और आपके जितने भी Post उस Whatsapp Channel पर किये गए थे वो Delete होंगे।

Whatsapp Channel को Delete होने में कितना समय लगता है?

आप अपने किसी भी Whatsapp Channel को महज कुछ Seconds में Whatsapp Setting के Features में जाकर Delete कर सकते हैं। आपको बस Delete करने में Setting को Manage करने में दो से तीन मिनट का समय लग सकता है।

Whatsapp Channel को Delete करने के क्या फायदे हैं?

आप अपने Whatsapp Channel को Manage करने से छुटकारा पा सकते हैं और फिर आप अपना समय कहीं और लगा सकते हैं। इस तरह से आप एक काम से छुटकारा पा सकते हैं यानी की अपना Whatsapp Channel को Manage करने के झंझट से छुटकारा पा सकते हैं।

क्या Whatsapp Channel Delete कर के हम दोबारा Whatsapp Channel को Create कर सकते हैं?

जी हाँ, हम Whatsapp Channel को Delete कर अनेको बार Whatsapp Channel को बना सकते हैं और फिर जितनी बार चाहे उतना बार अपने Whatsapp Channel को Delete कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी Rule या Limitation नहीं है।

Leave a Comment