Windows Kya Hai | Microsoft Windows In Hindi 2023

अगर आप Computer का इस्तेमाल कर रहे होंगे तो Windows का नाम सुना होगा और इस्तेमाल भी करते होंगेलेकिन ज्यादहतर लोगो को इसकी Knowledge  नहीं होती है। जिसके कारन वो अच्छे से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते है Windows Kya Hai ? (Microsoft Windows in Hindi) Windows को Ms Windows के नाम से भी जाना जाता है

आज के इस डिजिटल जमाने में ज्यादहतर काम ऑनलाइन ही किये जा रहे है । जिससे कोई भी काम आसानी से किया जा सके और ऑनलाइन के बढ़ते जमाने में आपको Computer की Knowledge होनी बहुत जरुरी है । दोस्तों इस लेख में Windows Kya Hai ?( Microsoft Windows in Hindi ) कितने प्रकार के होते है ,क्या विशेषताएं है, क्या इतिहास है विस्तार से जानेंगे I 

Windows Kya Hai? What is Windows in Hindi ?

Windows Microsoft Company का प्रोडक्ट है जिसे Windows कहा जाता है Windows Kya Hai ? यह एक Operating System है जिसे Graphical interface Operating System के नाम से भी जाना जाता है Microsoft Windows Ka उपयोग ज्यादहतर Computer में किया जाता है Microsoft Windows दुनिया में 90 % से ज्यादह उपयोग की जाने वाली Operating system है Windows में बहुत ही बढ़िया Feature होते है यह यूजर फ्रेंडली है जो एक साथ बहुत से काम को आसानी से करने की अनुमति देती है इसलिए यह सबसे ज्यादह मशहूर हो गयी है Microsoft Windows का इस्तेमाल लगभग सभी जगहों पर होता है जैसे , घरो , स्कूलों , ऑफिस में ज्यादह किया जाता है Microsoft Windows ने अभी तक कई Version लांच किये अभी वर्तमान में Windows 11 है । 

Operating System क्या है?

Operating System एक Software होता है जो यूजर और कंप्यूटर के बिच इंटरफेस बनाने का काम करता है कंप्यूटर एक मशीन है वो हमारी दी हुई कमांड को नहीं समझ सकता । इस लिए हमें Operating System की जरुरत पड़ती है यही Software है जो कंप्यूटर में जान डालने का काम करता है इसके बिना हम कंप्यूटर का उपयोग नहीं कर सकते कयोंकि कोई भी काम कंप्यूटर में Operating System की वजह से ही होती है कंप्यूटर में जितने भी Software चलते है वह Operating System की वजह से ही चलते है। 

Windows के प्रकार-Types of Windows in Hindi

Operating System कई प्रकार के होते है और ये अलग अलग तरीको से विभाजित किये जा सकते है लेकिन इनमे से मुख्यतः दो प्रकार ही होते है

1. Single User OS : सिंगल यूजर OS में एक समय पर एक आदमी ही Computer का इस्तेमाल कर सकते है
2. Multiple User OS : मल्टीपल यूजर OS में एक समय पर एक या एक से ज्यादह आदमी इसका इस्तेमाल कर सकते है यह Operating System का इस्तेमाल बड़ी बड़ी कंपनियों में किया जाता है इसलिए यह Operating System काफी मशहूर है

Windows की विशेषता

Microsoft Windows की विशेषता की बात की जाये तो इसमें कमाल के Feature होते है जो इसे बहुत ही विशेष बनाते है I पहले लोग Computer पर कोई भी काम कमांड के द्वारा करते थे उसको mouse की जरुरत ही नहीं होती थी उस वक्त उसमे सिर्फ text हुआ करता था तो आप इससे यह अनुमान लगा सकते है की उस समय में Computer का इस्तेमाल करने में कितना बोरिंग लगता होगा Windows के आने के बाद सिर्फ mouse को Navigtae करते हुए cursor के सहारे Computer में दिख रहे Icons , Tabs , Menu जैसे कोई और Option को Mouse के सहारे Click करके आसानी से कर सकते है

Windows का इतिहास – History of Windows in Hindi

Microsoft Windows का इतिहास बहुत पुराना है Windows Microsoft Company का प्रोडक्ट है जिसके फाउंडर Bill Gates है इसकी पहली घोसना 10 नवंबर 1983 को ही हुआ था लेकिन इसका पहला Version 20 नवंबर 1985 को लांच किया गया जिसको Microsoft Windows 1.0 के नाम से जाना जाता है

यह Ms Dos पर आधारित कमांड लाइन Operating System था इसमें बहुत कम Feature थे इसमें किसी भी तरह का Mouse इस्तेमाल नहीं होता था सिर्फ Keyboard के जरिये सभी काम टाइप करके किये जाते थे धीरे -धीरे इसको अपग्रेड किया गया और Graphical User Interface बनाया गया I

Microsoft ने 1985 से लेकर अभी तक कई Windows Operating System लांच कर दिए है

  • Windows 1.0 (1985)
  • Windows 2.0 (1987)
  • Windows 3.0 (1990)
  • Windows 95 (1995)
  • Windows 4.0 (1996)
  • Windows 98 (1998)
  • Windows 2000 (2000)
  • Windows XP (2001)
  • Windows Vista (2007)
  • Windows 7 (2009)
  • Windows 8 (2012)
  • Windows 10 (2015)
  • Windows 11 (2021)

इनमे से कुछ Windows Operating System जो लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया जिसे लोग आज भी इसका उपयोग करते है इनमे Windows XP , Windows 7 , Windows 10 और Microsoft कंपनी ने भारत में 24 जून 2021 को अपग्रेड वर्जन Windows 11 लांच किया है I

Conclusion

दोस्तों इस लेख में हमने विस्तार से बताया की Windows Kya Hai ?( Microsoft Windows in Hindi ) कितने प्रकार के होते है ,क्या विशेषताएं है, क्या इतिहास है अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट के जरिये पूछ सकते है I और साथ में यह लेख अच्छी लगी हो तो अपनी दोस्तों के साथ जरूर Share करे I

FAQs

Windows एक Graphical Interface Operating System है यह यूजर Friendly है इसकी विशेषता ये है की यह एक Multitasking ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है I इसके Application Software आसानी से मिल जाते है इसमें हमेशा Update आते रहते है जिसके कारन Bug होने के Chance बहुत कम रहते है I
विंडोज का पूरा नाम क्या है?

Windows का पूरा नाम Wide internet network development for office work है I

विंडोज का आविष्कार कब हुआ?

Microsoft Windows ने 20 नवंबर 1985 को पहला Version Windows 1.0 का अविष्कार किया I

विंडोज के उपयोग क्या है?

Windows का उपयोग लगभग सभी कामो में किया जाता है जैसे ,Software चलाने Game खेलने Video देखने में होता है Computer में जितने भी Software चलते है वो Windows की वजह से ही चलते है I

विंडोज 11 भारत में कब आया?

Microsoft कंपनी ने भारत में 24 जून 2021 को अपग्रेड वर्जन Windows 11 लांच किया I

Leave a Comment